विद्यापतिनगर मे एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका खेल प्रशिक्षण केंद्र का किया गया उद्घाटन
समस्तीपुर. विद्यापतिनगर प्रखंड के विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ वाजिदपुर उत्तर में सोमवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री खेल विकास योजनांतर्गत एकलव्य राज्य आवासीय बालिका फुटबॉल खेल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी आकाश, एसडीओ प्रियंका कुमारी व बीडीओ प्रकृति नयनम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि एकलव्य फुटबॉल केंद्र खुलने से बिहार के विभिन्न जिलों के बालिका फुटबॉल का प्रशिक्षण लेंगे। वहीं प्रशिक्षण लेने के लिए अब जिला के बालिकाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करेंगे। प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन कराने वाले छात्रों को सरकार की ओर से निशुल्क पठन-पाठन के साथ-साथ आवास, भोजन, खेल किड्स आदि मुहैया कराया जाएगा। इस आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में बिहार के विभिन्न जिलों से कक्षा नौ तक अध्ययनरत 19 बालिकाएं एवं एक प्रशिक्षक का चयन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र में सभी चयनित बालिका प्रशिक्षु खिलाड़ियों को प्रशिक्षक के द्वारा फुटबॉल खेल में अत्याधुनिक खेल उपकरणों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उद्घाटन के दौरान सभी प्रशिक्षु खिलाड़ियों को खेल किड्स का वितरण किया गया। मौके पर सहायक अभियंता राकेश कुमार, कनीय अभियंता रविरंजन, सहायक वरुण कुमार सिंह, शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, उमवि धनेशपुर के प्रधानाध्यापक जयराज पासवान, विद्यापति फुटबॉल क्लब के सचिव धीरज कुमार, संयुक्त सचिव अजीत कुमार सिंह, प्रशिक्षक जुली कुमारी आदि मौजूद थे।