Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;हीरो सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में दलसिंहसराय की बेटी बबिता का हुआ चयन

दलसिंहसराय,29 मार्च से 6 अप्रैल तक बेंगलुरु में आयोजित होने वाली 27 वीं हीरो सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 22 सदस्यीय बिहार महिला फुटबॉल टीम की घोषणा हुई.जिसमें दलसिंहसराय के गुरुदेव स्पोर्ट क्लब की खिलाड़ी बबिता कुमारी का चयन हुआ है.गुरुदेव क्लब के कोच नवल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बबिता मोख्तियारपुर सलखननी निवासी अजित राम की पुत्री है.वह 29 मार्च को मणिपुर में खेलेंगी.इससे पहले यमुना भगत स्टेडियम बेगूसराय में ट्रायल किया गया था.जिसमे बिहार के 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया.उसके चयन पर फुटबॉल खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है.

बबिता को कैलाश राय,संजय सोनी, डॉक्टर सुनील सिंह,मोहम्मद इस्लाम आलम, जमील अख्तर,चंदन कुमार राउत,राधेश्याम पासवान, किशन कुमार,कुंदन कुमार ठाकुर, राकेश कुमार,सनी कुमार,दिलीप चौधरी,मोहम्मद मुस्ताक आलम,खिलाड़ी नेहा कुमारी,मोनिका कुमारी,जया कुमारी, शबनम कुमारी,वर्षा कुमारी ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!