Monday, February 24, 2025
sportsSamastipur

सीसीएल कोल मैराथन दौड़ में दलसिंहसराय के 5 एथलेटिक्स ने लिया हिस्सा

दलसिंहसराय,प्रखंड क्षेत्र के 5 एथलेटिक्स ने झारखंड के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबाड़ी रांची में सीसीएल कोल मैराथन 2023 में हिस्सा लिया. जानकारी देते हुए योद्धा एथलेटिक्स के निदेशक पूर्व सैनिक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मैराथन दौड़ का आयोजन 26 मार्च को किया गया था.

जिसमें 21 किलोमीटर महिला दौड़ में दलसिंहसराय की नीतू कुमारी का दसवीं स्थान ,21 किलोमीटर पुरुष में अनमोल कुमार का 15 वां स्थान ,5 किलोमीटर पुरुष में सोनू का 13 वां स्थान तथा शशि कुमार का 20 वां स्थान रहा.वही 5 किलोमीटर महिला वर्ग में सुहानी कुमारी ने 15 वां स्थान प्राप्त किया.खिलाड़ियों के साथ गए कोच हितेश सिंह जो समस्तीपुर जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!