Thursday, January 16, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;संत जोसेफ्स बीएड कॉलेज मे रास्ट्रीय सेमिनार में बोले कुलपति शिक्षक द्वारा ज्ञान का हस्तांतरण उसके स्वाध्याय पर निर्भर करता है

दलसिंहसराय। संत जोसेफ्स मिश्री सिंह विश्वमोहिनी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण म्हाविद्यालय, दलसिंहसराय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन समापन समारोह की गतिविधियों का सफलतापुर्वक संचालन किया गया.कॉलेज की प्रचार्या डॉ. सुप्रिया कुमारी के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया.सेमिनार का विषय “शिक्षण एवं अधिगम कौशलों में सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी की भूमिका” पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के

कुलपति प्रो.सुरेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया.अपने संबोधन में प्रो.सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक द्वारा ज्ञान का हस्तांतरण उसके स्वाध्याय पर निर्भर करता है.उन्होंने तकनीकी को सहायता प्रदान करने वाले उपकरण के रूप में स्वीकार करते हुए कहा कि सर्वकल्याण से जुड़ी हुई शिक्षा ही वास्तविक शिक्षा है.हमसब को टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए इसका सही उपयोग करना चाहिए.

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलसचिव प्रो.मुस्ताक अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि सभी क्षेत्रों में परिवर्तन लाना है,तो पहले शिक्षा में परिवर्तन लाना होगा.शिक्षा ही हमे जानवर से मनुष्य बनाती है.और आज इस क्षेत्र में रोजाना बदलाव हो रही है.नए भारत मे टेक्नोलॉजी एक क्रांति लेकर आई है.जिसका सही उपयोग करना चाहिए. शिक्षकों का कर्तव्य है कि वह छात्रों को बेहतर ज्ञान के साथ बेहतर संस्कार व समाज की उन्नति के बारे में भी सिखाये.अतिथि वक्ता के रूप में केन्द्रिय विश्वविद्यालय दक्षिण बिहार,शिक्षा विभाग के प्रो.एवं हेड प्रो.रविकान्त ने कहा कि नई तकनीकी कभी शिक्षक पर हावि न हो.शिक्षक को तकनीकी पर हावी हो कर छात्रों को सही ज्ञान व तकनीकी को बेहतर तरीके से कंट्रोल करना सीखना चाहिए. इसके अतिरिक्त अतिथि वक्ता डॉ.राकेश कुमार पुर्व प्राचार्य एवं डीन,तिलका मांझी विश्वविद्यालय,भागलपुर, प्रो.सुभाष चन्द्र रॉय एन.सी.ई.आर.टी. शिलांग, डॉ.मनिषा रानी महात्मा गांधी केन्द्रिय विश्वविद्यालय,मोतिहारी के द्वारा भी महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किये गए.

तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ.फैज अहमद प्राचार्य सी.टी.ई.दरभंगा,डॉ. सुजीत कुमार द्विवेदी हेड बी.एम.ए.कॉलेज बहेड़ी दरभंगा एवं डॉ. गुलाम मो.अन्सारी प्राचार्य,ओरियंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन दरभंगा के द्वारा सम्पादित किया गया.इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य प्रशांत सागर,विनोद कुमार द्विवेदी, प्रो.महेन्द्र झा एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.संस्था के चेयरमैन अनिल कुमार सिन्हा द्वारा सभी अतिथियों, प्रतिभागियों,श्रोताओं को कार्यक्रम को उपयोगि एवं सफल बनाने में योगदान देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!