दलसिंहसराय;डीह बसढ़िया में जी प्लस टू योजना अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय का मंत्री ने किया शिलान्यास
दलसिंहसराय।राजस्व एव भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने शनिवार की देर शाम एनएच 28 ढेपुरा स्थित गंडक प्रोजेक्ट के रेस्ट हाउस में क्षेत्र के जनता की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा किया। मंत्री ने इस दौरान जमीन संबधी विवाद के साथ दलसिंहसराय थाना से जुड़े मामले से मिले आवेदन को देखते हुए उपस्थित अंचलाधिकारी राजीव कुमार और थानाध्यक्ष सुनील कुमार के समाने मामले का निपटा किया।
इस दौरान उन्होंने ने दोनो का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । वही रविवार को मंत्री आलोक कुमार मेहता ने बिहार राज्य शैक्षणिक आधार भूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के तहत प्रखंड के डीह बसढ़िया में जी प्लस टू योजना अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय का शिलान्यास । इस दौरान उन्होंने ने कहा कि शिक्षा से समाज को आर्थिक, मानसिक और राजनीतिक तौर पर विकसित कर सकते है ।
वही राजद मीडिया प्रभारी राज दीपक ने बताया कि 2 करोड़ अस्सी हजार छह सौ सताइस रुपये की लागत से उक्त विद्यालय के भवन का निर्माण कराया जाएगा। जिसकी कार्यावधि 15 महीने का होगी।
मौके पर मुखिया हेमंत सहनी, प्रखंड अध्यक्ष मो० जाबिर हुसैन, मीडिया प्रभारी राज दीपक, शम्भुनाथ राय, प्रमोद राय, रमेश सिंह,बिहारी राय, कपिल देव राय, बैजु राम शिव नारयान सिंह, रामविनोद पासवान, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, गुड्डु कुमार, राध रवि रंजन कुमार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय डीह बसदिया के प्रधानाध्यापक नवीन चन्द्र सहित अन्य सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।