Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;अचानक शॉट सर्किट से लगी आग,देखते ही देखते 8 घर जलकर हुआ राख़,5 लाख से अधिक का नुकसान

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मोख़्तियारपुर सलखन्नी वार्ड संख्या 16 के सहनी टोला में बुधवार को बिजली के पोल से शॉट सर्किट की वजह से आग लगने से आठ झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए.घरों में आग लगने के बाद सभी घर के लोग भाग निकले लेकिन घर मे रखे लगभग 5 लाख रूपये के कपड़े और गहने जलकर राख हों गया.आगलगी मे चार मवेशियों (बकरी ) की जलकर मौत हों गई.आसपास के लोग आग पर काबू पाने के लिए बहुत प्रयास करते रहे.लेकिन गर्मी और हवाओं के कारण आग के चपेट में एक के बाद एक कई घर जलने लगे.
सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम पहुँच करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जबतक अग्निशमन विभाग की वाहन पहुंची तबतक करीब सभी घर राख के मलवे में तब्दील हो चुके थे.
अग्नि प्रभावित परिवारों में मनोज सहनी,संतोष सहनी, लक्ष्मी सहनी,प्रभु सहनी,कुशेश्वर सहनी सहित करीब आधा दर्जन परिवार शामिल है. मुखिया,सुधीर कुशवाहा,वार्ड सदस्य केशव कुमार,जमील अख्तर ने प्रशासन से सभी अग्नि पीड़ित परिवारों को मुआवजा के साथ अन्य मदद देने की मांग की.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!