Saturday, January 11, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय;गुरुआश्रम में टेलेंट सर्च परीक्षा का परिणाम प्रकाशन एंव सम्मान समारोह का आयोजन

दलसिंहसराय ।गुरुआश्रम दलसिंहसराय में टेलेंट सर्च परीक्षा का परिणाम प्रकाशन एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसके विशिष्ट अतिथि तिरहुत प्रक्षेत्र प्रमंडल के मत्स्य पदाधिकारी अनिल कुमार व विशिष्ट अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व विकास पदाधिकारी डॉक्टर रामभरत ठाकुर थे.अध्यक्षता जिले के वरीय साहित्यकार चांद मुसाफिर ने किया.कार्यक्रम में कुसम्बति मध्य विधालय के प्रधानाध्यापक रामअनुराग झा,उच्च माध्यमिक विद्यालय बम्बईया डीह के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार कुंदन,समाजसेवी रामसकल महतो थे.अपने सम्बोधन में आये अतिथियों ने बच्चों के नैतिक शिक्षा पर विशेष जोर देने के बारे में बताया एंव स्वाध्याय पर विशेष ध्यान व मोबाइल से दूर रहने की बात कहा. अध्यक्षता कर रहे श्री मुसाफिर ने सुंदर लिखाबट,अनुशासन और लक्ष्य के प्रति हमेशा उन्मुख रहने की बात किए.

प्रथम पुरस्कार के रूप में कुसम्बति विधालय के छात्र विनायक कुमार को साईकल,द्वितीय पुरस्कार उत्क्रमित मध्य विद्यालय जनकपुर के छात्र साहिल कुमार को नवम वर्ग का किताब,तृतीय पुरस्कार मध्य विद्यालय लोकनाथपुर के छात्र एलिना को प्राप्त हुआ जिसे घड़ी दिया गया. साथ ही 10 चयनित छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.वही बिहार दिवस पर आयोजीत कार्यक्रम में कबड्डी,साईकल स्लो रेस,विज्ञान प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता,सुंदर लिखाबट हिंदी एवं अंग्रेजी में चयनित विभिन्न वर्गों के बच्चे संध्या, स्लोनि, सुमन,आरती, एलिजा,प्राची, कोमल,इशिका,पूजा, आदित्या,कृष्णा,विष्णु, प्रभात,धीरज,  अमन,राजवीर,बॉबी, दुर्गेश,इत्यादि को भी पुरस्कृत किया गया.

इस समारोह में निदेशिका प्रीति प्रिया,मागर्दर्शक रामगणेश कुमार,कार्यक्रम प्रभारी कमल कुमार,अभिनाश कुमार,योगेश ठाकुर,राम कुमार,मोनिका कुमारी,शिक्षकेतर कर्मचारि धर्मेंद्र कुमार,कुंदन कुमार,सुजीत कुमार उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन राहुल कुमार व अनिल अग्निहोत्री ने सँयुक्त रूप से किया.धन्यवाद ज्ञापन राम शकल महतो द्वारा दिया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!