Monday, January 27, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;किसी भी आदेश के पीछे सोचना चाहिए की उससे परिवार व समाज पर क्या असर पड़ेगा; जिला जज

दलसिंहसराय अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ भवन में बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पांडेय की सेवानिवृति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता व संचालन संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार ‘समीर’ ने किया। इस दौरान संघ के सदस्यों ने जिला जज को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग, माला पहनाते हुए सम्मानित किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि हम समान परिवेश में पैदा होते हुए बचपन में अपने माता-पिता की तकलीफ को कोर्ट जाते हुए देखते थे।

 

सुबह में पिता सत्तू लेकर जाते थे और शाम में आकर कहते थे कि आज फिर डेट पर गया। हम जब पहली बार जज के रूप में अपना कार्यभार संभाला तो उनकी तकलीफ याद आती थी कि किस तरह वह सत्तू के बल पर शाम तक कोर्ट में मौजूद रहते थे। इसलिए हम भी इजलास पर बैठते हैं तो कभी भी घड़ी की सुई नहीं देखे और ना ही कभी इजलास को दबाब समझा। किसी भी आदेश के पीछे सोचना चाहिए की उससे परिवार व समाज पर क्या असर पड़ेगा। मैंने डरकर कभी कलम नहीं चलाया। जबकि बिहार में लोग किसी भी मुकदमे में बेल को ही असली समझते हैं। न्याय एक ऐसा शब्द है उसे समझना पड़ेगा। हमें जानना पड़ेगा की कोई गलत फैसला नहीं हो जाय। क्योंकि बहुत ही कड़ी मेहनत व सही आकलन के बाद ही आदमी इस जगह पर पहुंचता है। मेरा कार्यकाल आप सभी की कृपा से आईने की तरह साफ रहा है। आपका प्रेम ही है की मुझे यहां खिंचकर लाया है।

 

आपकी आवाज ईश्वर तक पहुंच रही है और हो सकता है कि आपकी कामना पर मुझे फिर यहां सम्मान के लिए आना पड़ सकता है। समारोह को एडीजे शैलेन्द्र कुमार, एसडीओ प्रियंका कुमारी, एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, पूर्व जज नागेंद्र नाथ चौधरी, जगन्नाथ झा, शिव शंकर प्रसाद वर्मा, ब्रज किशोर ठाकुर सुमन, अमलेंदु भूषण सिंहा, धनेश्वर दास, शोभाकांत झा, रम्भा सिंह, सुरेन्द्र चौधरी, महासचिव प्रभात कुमार चौधरी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए उनके कार्यकाल पर प्रकाश डाला।

मौके पर एसीजेएम प्रथम रवि पांडेय, एसडीजेएम अभिषेक कुमार, मुंसिफ प्रतीक मिश्रा, न्यायिक पदाधिकारी स्कन्द राज, ओम प्रकाश नारायण सिंह, एपीओ मनिंन्द्र कुमार, अनिल नायक, नवीन कुमार सिंह, प्रभात कुमार मिश्र, अनिल कुमार, सुनील कुमार सिंह, उग्र नारायण कमल, राम सकल महतो, सुरेन्द्र राय, संदीप कुमार सिंहा, संतोष कुमार सिंह, श्री राजपूत, मनोज पोद्दार, आकाश कुमार, सुमन कुमार, चौधरी, राहुल कुमार झा, दीपक चौधरी, मिथलेश कुमार, लोक अदालत के असिस्टेंट गंगेश झा सहित भारी संख्या में अधिवक्ता, मुंशी व न्यायालय कर्मी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!