Friday, January 24, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन हुई माँ महागौरी की पूजा,उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

दलसिंहसराय ।चैत्र नवरात्र के आठवें दिन बुधवार को शहर के केवटा वार्ड संख्या 01 स्थित ब्रह्मस्थान के प्रांगण में चैती दुर्गा पूजनोत्सव समिति के मंदिरों अहले सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने नवरात्रि के आठवें दिवस (अष्टमी) पर माता के दिव्य शक्तिस्वरूप माँ महागौरी की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। ब्रह्मस्थान के प्रांगण में चैती दुर्गा पूजनोत्सव समिति जो 2015 से स्थापित है। यहां श्रद्धालुओं की भीड़ और मंदिरों में भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा।

इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। लोगों ने फूल माला, धूप-दीप, अगरबत्ती, नारियल, प्रसाद और चुनरी चढ़ा कर माता की आराधना कर आशीर्वाद मांगा। सुबह से ही शहर के मनोकामना मंदिर, लोकनाथपुर जन स्थित दुखहरण मंदिर, महावीर चौक स्थित दुर्गा मंदिर समेत शहर के अन्य देवी मंदिरों में माता का आराधना की गई।मौके पर चैती दुर्गा पूजनोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश साह, कोषाध्यक्ष मनोज राय, सचिव अमित साह, काशी महतो, गणेश दास, मो० जलील, संजय साह, गणेश रजक, सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!