Sunday, January 12, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;BPSC परीक्षा हेतु मेगा टेस्ट का आयोजन,चांदनी कुमारी एंव राज नारायण को किया गया सम्मानित

दलसिंहसराय,BPSC परीक्षा की निशुल्क तैयारी हेतु पहल संस्था की ओर से आयोजित खुली परीक्षा स्थानीय ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल ब्लॉक रोड में आयोजित की गई.जिसमें कुल 93 परीक्षार्थियों ने भाग लिया.परीक्षा के उपरांत परीक्षा फल जारी किया गया.

Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now

जिसमें राज नारायण शाह ने बालक वर्ग में 72.75 अंक तथा चांदनी कुमारी 51.50 अंक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया.परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को  डॉ.राम भरत ठाकुर विशिष्ट अतिथि,प्रखंड विकास पदाधिकारी विद्यापतिनगर प्रकृति नैनम एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी दलसिंहसराय प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश ने सम्मिलित रूप से नगद 25  सौ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

परीक्षा को सुचारू रूप में संचालित करने के लिए परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विवेक दत्त,निशांत कुमार,गुंजन प्रकाश झा बलराम ठाकुर अधिक सक्रिय रूप से मौजूद थे.

error: Content is protected !!