Wednesday, October 30, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;ट्रक के धक्के से महावीर चौक पर गोलंबर व ट्रक हुआ छतिग्रस्त

दलसिंहसराय।शहर के महावीर चौक पर बने गोलंबर में सोमवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित टाटा ट्रक चालक ने धक्का मार दिया.जिस वजह से टाटा ट्रक सहित गोलंबर भी छतिग्रस्त हो गया.धक्का लगने के बाद ट्रक चालक घायल हो गया.जिसे  अस्पताल में भर्ती करवाया गया.बताया जाता हैं ट्रक पटना का था.
वह 32 नम्बर से होते हुए एनएच 28 की ओर जा रही थी.तभी यह दुर्घटना हुई.वही छतिग्रस्त ट्रक संख्या 6843 सड़क के बीचो बीच खड़ी होने के कारण दोपहर तक रह रह कर जाम की स्थिति महावीर चौक पर बनी रही.शाम 4 बजे के करीब पुलिस की मदद से क्रेन द्वारा ट्रक को हटाया गया तब जाकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हुई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!