Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;होली मिलन समारोह में एसडीजेएम को मूर्खाधिराज तो एसडीओ को मुर्खाधिरानी उपाधियों से नवाजा गया

दलसिंहसराय,अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार ‘समीर’ की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई.इस दौरान उपस्थित न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के उपाधियों से नवाजते हुए टोपी व गुललर फूल की माला पहनाकर स्वागत किया गया.

वहीं संघ की ओर से एसडीजेएम अभिषेक कुमार को मूर्खाधिराज,एसडीओ प्रियंका कुमारी को मुर्खाधिरानी,एपीओ मनिंद्र कुमार को मुर्खाधिपति, पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर सिंह को महामूर्ख,नागेंद्र नाथ चौधरी को महामूर्ख वैरागी,महासचिव प्रभात कुमार चौधरी को महामूर्ख नायक,अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार ‘समीर’ को मुर्खाध्यक्ष,अनिल कुमार नायक को महामूर्ख जोगाड़ी,अमलेंदु भूषण सिंहा को मूर्ख तलाशी,

धनेश्वर दास को मूर्ख निकाशी, उग्र नारायण कमल को महामूर्ख नायक,राम सकल महतो को महामूर्ख विद्रोही,नवीन कुमार सिंह को महामूर्ख तैराकी,प्रभात कुमार मिश्रा को महामूर्ख फिराकी,संजय कुमार वर्मा को मुर्ख अनुरागी,अनिल कुमार को मुर्ख आज्ञाकारी,प्रवीण प्रियदर्शी को मूर्ख लिखौता,श्री राजपूत को मूर्ख दिखौता,मिथलेश ठाकुर को मूर्ख पत्नी प्रेमी,सत्यम कुमार को मूर्ख उत्तराधिकारी,आकाश कुमार को मूर्ख हितैषी की उपाधि देते हुए सम्मानित किया गया.
धन्यवाद ज्ञापन महासचिव प्रभात कुमार चौधरी ने किया. वहीं वकीलों ने एक दूसरे से गले मिलकर होली पर्व शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास से मनाने की कामना किया.मौके पर भारी संख्या में अधिवक्ता व अधिवक्ता लिपिक सहित न्यायार्थी मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!