Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;वाया नदी की झाड़ी में मिली युवती की लाश:चार से पांच दिन पहले हुई है हत्या,लोग जता रहे हत्या की आशंका

दलसिंहसराय अनुमंडल के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के वाया नदी की झाड़ी में फंसे एक अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। बताया जाता है कि विद्यापतिनगर थाना अंतर्गत मिर्जापुर गंज वाया नदी किनारे झाड़ियों में युवती का शव फेंका हुआ था। ग्रामीणों ने देखा की युवती की लाश झाड़ियों में पड़ी है। वो लाल रंग की सूट सलवार पहनी थी। देखने से ऐसा मालूम होता है कि युवती की हत्या कर चार से पांच दिन पहले फेंका गया हैं। शव का चेहरा व शरीर पूरी तरह गल जाने की वजह से पहचान नहीं हो पाई। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

अज्ञात युवती की लाश बरामद होने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची आगे की कार्रवाई में जुट गई। युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पहचानने की कोशिश कि लेकिन उसमें कामयाबी नहीं मिली। स्थानीय लोगों के अनुसार युवती अच्छे घर की लग रही है और उसकी हत्या कहीं और करके यहां शव लाकर फेंक दिया गया है।

हालांकि थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शव को देखने से प्रथमदृष्टया नदी में डूबने से मौत होने का मामला प्रतीत होता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!