Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;इंटर परीक्षा मे दलसिंहसराय की बेटी नीलिमा ने 433 तो राशि प्रकाश ने 426 अंक लाकर लहराया परचम

दलसिंहसराय,इंटर परीक्षा परिणाम के आने के साथ ही छात्र छात्राओं की खुशी देखते ही बन रही थी.पिछले साल की तरह इस साल भी दलसिंहसराय के छात्रों का जलवा बरकरार रहा.

 

वाणिज्य में दलसिंहसराय के एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले छात्रछात्राओं में नीलिमा श्रीवास्तव 433, सोनी 420,आरती 417,अभिषेक 415,सिधिका 410,अनुज 405, प्रिंस सोनी 399,नेहा सोनी 396,श्रुति झा 386,अमन रॉय 381,सोनू झा381,आशीष ईस्वर 372, सोनू कुमार 356, कुणाल 346 आर्ट्स में सोम्या सुमन 429,आशीष गुप्ता 401,आस्था किरण 396 मुस्कान 352 कुंदन 342 ,सत्यम 313,कोमल 301, धनंजय 309 अंक लाकर नाम रौशन किया.वही मेन बाजार काली स्थान निवासी रवि प्रकाश प्रसाद पिता व सरिता देवी की पुत्री राशि प्रकाश ने आर्ट में 426 अंक लाकर नाम रौशन किया है.

 

बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए प्रो.अनिल गुप्ता,सुधीर कुमार चौधरी,उत्सव जयसवाल ,मनीष केशव,तनीषा गुप्ता, गुरुदेव पटेल,मोहम्मद सुलेमान,राम भरत ठाकुर,संजीव प्रकाश आदि ने शुभकामनाएं दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!