Thursday, January 9, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय ब्रेकिंग:बदमशो ने ढेलमारा में गर्भवती महिला को मारी गोली,गम्भीर हालत में रेफर

दलसिंहसराय ब्रेकिंग:दलसिंहसराय से एक बड़ी खबर सामने आरही है। अपने पति के साथ मायका जा रही गर्भवती महिला को उसी के मायका के पास हाथीबंद बदमाशो ने सर में गोली मर कर जख्मी कर दिया। महिला की पहचान कामराव गांव के वार्ड संख्या पांच निवासी सुनील राय की पत्नी मनीषा कुमार (28) के रूप में किया गया है । बताया जाता है की मनीषा अपने पति सुनील राय और बेटे आशुतोष(2.5 वर्ष) के साथ बाइक से प्रसव को लेकर अपने मायका अजनौल गांव जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही ढेलमारा के पास उसका पति नित्यक्रिया करने के लिए बाइक रोक कर नित्यक्रिया कर रहा था।

 

इसी दौरान पीछे आए बाइक सवार बदमाश ने बाइक के पास खड़ी मनीषा के सर पर निशाना लगाकर गोली मारकर कर फरार हो गया। मौके पर मौजूद महिला के पति सुनील राय ने अपने बच्चे को संभालते हुए गोली से जख्मी हुई पत्नी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहा उसे चिकित्सक ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया । जहा स्वजनो ने महिला को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले गए है।

घटना के बाद दलसिंहसराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए है। महिला को गोली क्यों और किसने मारी ये कारण समाचार प्रेषण तक स्पष्ट नहीं हो सका था। हालाकि पुलिस ने महिला के पति सुनील कुमार को पूछताछ के लिए थाने ले गई है । इस संबध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!