दलसिंहसराय;मेधा छात्रवृत्ति समारोह सह सम्मान समारोह में बोले बिपिन सर पहले कैरियर बनाये फिर शादी करें
दलसिंहसराय,ब्लॉक रोड स्थित बिलिएंट साइंस क्लासेस में शनिवार को मेधा छात्रवृत्ति समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता समाजिक कार्यकर्ता शिव किशोर कुँवर एंव मंच संचालन उत्सव जयसवाल व गुरुदेव पटेल ने किया. वही मुख्य अतिथि के रूप में सलहा पंचायत के मुखिया सह मैथ्स मस्ती के संचालक बिपिन यादव सहित आये अतिथियों का स्वागत मिथिला विधिविधान से किया गया.वही बिपिन यादव,अर्थशास्त्री प्रो.डॉ.राम भरत ठाकुर,पूर्व न्यायाधीश नागेंद्र चौधरी,टी.बी सिंह,ट्री मैन राजेश सुमन, कोचिंग के चेयरमैन मनोज सर ने संयुक्त रूप से मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रथम आये गौरव कुमार को साइकिल व प्रशक्ति पत्र, मेडल देकर
सम्मानित किया.इसके आलावा सुधांशु कुमार, सुमन कुमार, पारस मनी, आदित्या राज, जुली कुमारी, अंजू कुमारी, अंचल कुमारी,शालिनी कुमारी,विकाश कुमार, मो. दुलारे, अंशु कुमारी, सरिता कुमारी, रमन कुमार, ज्योति कुमारी सहित कई छात्रछात्राओं को मेडल व सील्ड देकर सम्मानित किया गया.
अपने सम्बोधिन में मुखिया बिपिन यादव ने कहा कि आज के जमाने मे छात्र मोबाइल से चिपके रहते है.मोबाइल अच्छी चीज है.परन्तु वह ध्यान भी भटकती है.इसलिये मोबाइल का सिर्फ पढ़ाई से सम्बंधित ही प्रयोग करें.समय का उपयोग करते हुए पढाई पर ध्यान दें.पाँच साल आप पढ़ाई पर ध्यान दे तो वही पढ़ाई आपका जीवन भर साथ देगा.जीवन मे शादी तो सबको करना ही है.लेकर पहले कैरियर बनाये फिर प्यार व शादी करें.
वही उन्होंने मुखिया को लेकर कहा कि एक मुखिया अपने पंचायत को बेहतर भी बना सकता है.और अगर घूसखोरी किया तो वह अपने व अपने परिवार को बेहतर बनाएगा पंचायत को नही.इसलिए 5 साल के लिए किसी को भी चुने तो सोच समझ कर चुने.वही अन्य वक्ताओ ने भी अपनी अपनी बातों से छात्रछात्राओं को प्रेरित किया.