दलसिंहसराय;चित्रकार मो.सुलेमान की कलाकृति बिहार ललित कला अकादमी में हुई प्रदर्शित
दलसिंहसराय,इमेजिनेटिव समूह कला प्रदर्शनी 2023 का आयोजन बिहार ललित कला अकादमी पटना के कला दीर्घा में पांच भारतीय समकालीन चित्रकारों एवं मूर्तिकारों की एक समूह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया हैं.
जिसका विधिवत रूप से उद्घाटन बिहार संग्रहालय के निर्देशक अंजनी कुमार सिंह, पद्मश्री डॉ.आर एन सिंह,पद्मश्री प्रो.श्याम शर्मा,बिहार संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने किया.इमेजिनेटिव कला प्रदर्शनी में बिहार के पांच कलाकारों में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय निवासी मोहम्मद सुलेमान एंव अन्य जिलों से अमित कुमार,मनीष उपाध्याय,सुमित ठाकुर व रामू कुमार की क्लाकृतिको प्रदर्शित किया गया.
प्रदर्शनी में मो.सुलेमान की 17 कलाकृति लगाई गई हैं.जिसमें गणेश सीरीज से विभिन्न रूपाकृति बनाई गई एवं नंदी के विभिन्न रूपाकारों को बड़े ही सरल तरीके से चित्रित किया गया है.श्री सुलेमान ने बताया कि
इस कला प्रदर्शनी की खास बात क यहां से जितनी भी कलाकृति बिकती है उसमें से 10% दृष्टिहीन महिला विद्यालय पटना को दान किया जाएगा.उपस्थित कला प्रेमियों में अनिल बिहारी,सुनील चौधरी,बीरेंद्र कुमार सिंह,अवधेश अमन,रजत घोष,ममता केशरी,संगीता,उत्सव जायसवाल,राकेश कुमार,मुकेश कुमार आदि मौजद थे.