Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:उजियारपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

दलसिंहसराय अनुमंडल के उजियारपुर थाना क्षेत्र के उजियारपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों को पटरी पर एक शव पड़ा हुआ नजर आया। फिर इस घटना की सूचना आसपास के लोगों को दिया गया। धीरे-धीरे घटनास्थल पर लोगों का भीड़ जुट गई।

जिसके बाद मौजूद लोगों ने स्थानीय आरपीएफ को इस घटना की सूचना दी। घटनास्थल पहुंचकर आरपीएफ मामले की जांच पड़ताल कर रहे। मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों का कहना है कि पटरी पर पड़े मृतक युवक के पास में एक मोबाइल फोन था जिस पर बार-बार कॉल आ रहा था।

आरपीएफ द्वारा फोन रिसीव किए जाने के घटना की सूचना परिजनों को दे दिया गया है, बताया जाता है कि परिजनों को पहुंचने में करीब 2 घंटे का समय लग सकता है। मृतक का पहचान मधुबनी जिला के उम्र 33 वर्ष मोहम्मद हबीब के रूप में किया गया है । मौजूद लोगों का कहना है की ट्रेन से गिरने से युवक का ब्रैंड फट जाने से मौत हुआ है । इस घटना के आसपास सनसनी फैल गया है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!