Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;जय श्री श्याम का नारा लगाते हुए शहर में निकाली भव्य निशान शोभा यात्रा

दलसिंहसराय,मारवाड़ी सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को सुरेका अतिथि भवन से उत्सव स्थल तक भव्य निशान शोभा यात्रा निकाल दो दिवसीय अष्ठम वार्षिक रंगीला महोत्सव की शुरुआत की गई. इस दौरान सैकड़ो की संख्या में महिला,पुरुष,बच्चे व बच्चियों ने जय श्री श्याम का नारा लगाते हुए निशान शोभा यात्रा निकाली.यात्रा अम्बे टाकीज रोड, मां वैष्णवी मनोकामना मंदिर, अम्बेदकर नगर, एसबीआई बैंक मोड़, थाना रोड, मालगुदाम रोड, महात्मा गांधी पथ, मेन बाजार होते हुए उत्सव स्थल ठाकुर बाड़ी मंदिर पहुंची.
वहां सभी का स्वागत समिति की ओर से शीतल पेय,चाय व काफी पिलाकर किया गया.शोभा यात्रा में प्रह्लाद केडिया,सुशील कुमार सुरेका,सुनील केजरीवाल ,पवन धानुका,रामनाथ केजरीवाल,सुशील चमड़िया,नीरज तुलस्यान,  गोपाल डालमिया,संगीता अग्रवाल,ममता बंका,राधिका अग्रवाल,सुरेश बंका,श्रवण धानुका,रवि केडिया,प्रकाश केडिया, संदीप बंका,देवकी नंदन अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,विवेक अग्रवाल,सुमन शर्मा,शुशील शर्मा,समर,इसीका,देव डोकानिया,प्रशांत जालान,निखिल डालमिया,केसव बंका,आयुष सुरेका सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
महोत्सव में शाम से कोलकाता व दिल्ली की कलाकारों की ओर से मोहनी शर्मा व साहिल सांवरा, कलकत्ता के नृत्य नाटिका सहित अन्य कलाकारों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर श्याम का दरबार सजाते हुए भजनों की अमृतवर्षा की.आज शाम को उत्सव स्थल बड़ी ठाकुरवाड़ी मंदिर पर महोत्सव का समापन गुलाल की होली और 56 भोग से धूमधाम से किया जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!