Wednesday, January 15, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय;गुरुआश्रम शिक्षण संस्थान में टेलेंट सर्च एग्जाम में 475 छात्र छात्राओं ने लिया भाग, 25 मार्च को आएगा परिणाम

दलसिंहसराय।स्थानीय गुरुआश्रम शिक्षण संस्थान में रविवार को टेलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन किया गया.जिसमें आठवीं में अध्ययनरत दलसिंहसराय,रामपुर जलालपुर,पगरा,बसधिया, बम्बईया हरलाल,अजनोल, खोकसा,ढेपुरा, चकबहाउद्दीन,बल्लोचक, जनकपुर,कमराव, कोनेला, मालपुर,गौसपुर, बेलामेघ, चकहब्बी,केवटा,पाँर, चिरजीवीपुर,नगरगामा,हरिशंकरपुर,के 475 छात्र छात्राओं ने भाग लिया.दो घण्टे की परीक्षा में गणित और विज्ञान विषय के ऑब्जेक्टिव प्रश्न थे. इस परीक्षा के आधार पर चयन करके अभी से ही छात्र-छात्राओं का मैट्रिक परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीक़े से करायी जाएगी।

परिणाम का प्रकाशन 25 मार्च को संस्थान परिसर में किया जायेगा,साथ ही बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.परीक्षा में निदेशक प्रीति प्रिया, मार्गदर्शक रामगणेश कुमार,आयुष कुमार,रविन्द्र कुमार, अभिनाश कुमार,राम कुमार,कमल कुमार,संजीत कुमार,महेश कुमार,स्वाति कुमारी,शिक्षकेतर कर्मी धर्मेंद्र कुमार,रोमा रानी,कुंदन,पप्पू कुमार उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!