Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;अष्टयाम महायज्ञ को लेकर काली चौक से 301 कन्याओं द्वारा निकाला गया भव्य कलश शोभा यात्रा

दलसिंहसराय।आज दिनांक 30 मार्च 2023 को काली चौक पर अष्टयाम महायज्ञ एवं शोभा यात्रा के अवसर पर 301 कन्याओ के द्वारा कलश भव्य शोभा यात्रा निकली गयी।यात्रा काली चौक से गोसपुर सहवाजपुर महनैया, गादो वाजितपुर होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुँची।

इस यात्रा को सफल बनाने के लिए शंकर साह, नवीन राय, ललित राय, रोहित कुमार साह , गौरव कुमार, धर्मेंद्र राय, सुबोध कुमार, राकेश राय, रवि रंजन, गोलू कुमार, बैद्यनाथ राय,श्रवण शर्मा, विश्वजीत कुमार, सज्जन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

महायज्ञ के अध्यक्ष श्री शंकर साह ने बताया कि यह यज्ञ 24 घंटे का है, जो विश्व के कल्याण व रोग से मुक्त करने के लिए किया जा रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि अष्टयाम के पूर्ण होने पर कलश विसर्जन मे भव्य झांकी कि व्यवस्था है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!