Monday, January 27, 2025
Samastipur

चचेरी बहन ही हुआ प्यार,बीच आई चाची तो सोते समय सिलबट्टे से मारकर किया हत्या

समस्तीपुर.सिवैसिंहपुर हत्या मामले का पुलिस ने एक दिन में ही खुलास कर दिया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार प्रेम प्रसंग में बबीता देवी की हत्या हुई है। पटोरी में वार्ता में एसपी विनय तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक अमरकांत गिरी के पुत्र धीरज कुमार गिरी का अपने एक संबंधी से अवैध संबध था। इसमें बबीता देवी रोड़े अटका रही थी। इसी कारण से उसे रास्ते से हटाने को लेकर उसकी हत्या कर दी। हलाकि ग्रामीणों को प्रेम प्रसंग में हत्या की बात पच नहीं रहा है। ग्रामीण की माने तो बिल्कुल एक धुर जमीन के लिए यह घटना घटी हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 12 बजे करीब धीरज कुमार गिरी ने पत्थर से मारकर अपनी चाची बबीता देवी की हत्या कर दी थी।

 

घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य अपने अपने घर में सोया हुआ था। धीरज ने बाहर से सभी के घर का दरवाजा का कुंडी बंद कर दिया। ताकि कोई घटना के समय उठे नहीं । इस बीच साक्ष्य छिपाने का प्रयास भी किया जा रहा था। लेकिन चुकि घटना के समय मृतक बबीता देवी अपने पति से बात कर रही थी, इसी दौरान उस पर हमला हुआ जिसकी जानकारी मृतका के पति को हो गई। किसी अनहोनी की घटना समझ पति ने गांव के ही एक संबधी को फोन कर मामले की जानकारी लेने को कहा। तब जाकर मामले की जानकारी हुई। कारवाई करते हुए धीरज सहित घर के सभी सदस्य को हिरासत में ले लिया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!