Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर का बेटा अमरजीत जयकर का अभिनंदन,घर लौटने पर किया गया स्वागत

समस्तीपुर ।सोशल मीडिया पर वायरल गीतों के माध्यम से देश में सुर्खियां बटोरने वाला पटोरी के लाल अमरजीत जयकर का नागरिक अभिनंदन किया गया। उसकी लोगाें ने खूब सराहना की। शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में मंगलवार को आदर्श कला मंच, आदर्श युवा मंडल एवं डॉटर डेवलपमेंट ग्रुप द्वारा समारोह पूर्वक उदीयमान गायक का मिथिला पेंटिंग भेंट कर स्वागत किया गया। वही मोरवा विधायक रणविजय साहू भी अमरजीत जयकर के घर पहुंच कर उसका सम्मान किया ओर माला पहना कर उज्वल भविष्य की कामना की।

प्राचार्य इन्द्रजीत कुमार, नगर मुख्य पार्षद प्रियंका सुमन, उप मुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ राजू चौधरी, प्रभाष चंद्र राय, राज किशोर आचार्य, सुधीर तिवारी, मुकेश कुमार आदि अतिथि की मौजूदगी में अमरजीत जयकर ने मुंबई सफर को साझा किया। मौके पर मुखिया मोहन ठाकुर नगर राजद अध्यक्ष रामाशंकर राय सुधीर कुमार गुप्ता आदित्य रंजन अविनाश कुमार आदि मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!