Sunday, November 24, 2024
Patna

होली बाद परदेस लौटने को नहीं मिल रहे ट्रेनों में कंफर्म टिकट, अप्रैल से दिल्ली के लिए रिजर्वेशन उपलब्ध होगा

होली बाद समस्तीपुर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जुट रही है। रिजर्वेशन काउंटर के अलावा समान टिकट काउंटर पर भी यात्रियों की भीड़ लगने लगी है। लेकिन यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। कंफर्म टिकट के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। दिल्ली रूट पर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में 31 मार्च से पहले कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। लोगों को वेटिंग टिकट लेकर ही संतोष करना पड़ रहा है। इसके अलावा मद्रास कोलकाता रूट पर भी लंबी वेटिंग रूम है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोलकाता रूट पर 31 मार्च के बाद कंफर्म टिकट मिल रहा है। जबकि मद्रास के लिए 5 अप्रैल के बाद कंफर्म टिकट उपलब्ध है। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि लोगों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से दिल्ली कोलकाता, मद्रास, पंजाब आदि रूटों पर 15 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इन ट्रेनों में आरक्षण उपलब्ध है। लोग स्पेशल ट्रेनों की जानकारी लेकर उनमें आरक्षण करा सकते हैं।

ऑनलाइन टिकट कटा कर भीड़ से बचें

डीआरएम ने बताया कि टिकट काउंटर पर हो रही भीड़ से बचने के लिए यात्री ऑनलाइन टिकट सेवा का उपयोग करें। इसके अलावा 200 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करनी हो तो खाली समय में 3 दिन पूर्व का टिकट कटा कर पहले से रख लें, ताकि यात्रा के दिन आपको लाइन में लगने की जरूरत ना पड़े। दिल्ली रूट की स्पेशल ट्रेन 02569 में 20 मार्च के लिए टिकट उपलब्ध है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!