उत्तर बिहार के जिलों में मौसम में बदलाव का दौर जारी,72 घंटे तक बारिश की संभावना
समस्तीपुर.उत्तर बिहार के जिलों में मौसम में बदलाव का दौर जारी है। इस बीच तेजी से बढ़ रही गर्मी के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 48-72 घंटे में बारिश की संभावना है। बताया गया कि उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री तक अधिक रहते हुए 34.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि इस दौरान न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री कम रहते हुए 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बताया गया कि दिन में इतनी गर्मी होने के बावजूद सुबह के समय सापेक्ष आर्द्रता 91 फीसदी व दोपहर में 34 फीसदी रही। वहीं 4.5 किमी की रफ्तार से पछिया हवा चली। दिन में अत्यधिक तापमान के कारण अधिक गर्मी का एहसास हुआ। जिसके कारण हवा भी गर्म लग रही थी। जिसका परिणाम था कि रामनवमी का दिन होने के बावजूद दोपहर के समय शहर की मुख्य आेवरब्रिज सहित कई प्रमुख सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा।
एक-दो अप्रैल को बारिश की संभावना, सतर्क रहें
वहीं आगामी एक-दो अप्रैल को बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुस सत्तार ने बताया कि गरज वाले बादल के साथ बारिश की संभावना को देखते हुए किसान सतर्क रहकर खेती कार्य करें। खड़ी फसलों में सिंचाई बंद करें, गेहूं कटनी में सर्तकता बरतें, आम में मटर के दाने की अवस्था आने पर छिड़काव करें, गरमा मूंग व उरद की बुआई प्राथमिकता से करें, ओल की रोपाई करें व गरमा सब्जियाें की रोपाई जल्द समाप्त करें। साथ ही चारे के लिए किसान ज्वार की कोहवा प्रभेद लगाएं।