Friday, January 10, 2025
LakhisaraidharamPatna

लोगों से की अधर्म का आचरण छोड़कर धर्म का रास्ता अपनाने की अपील

लखीसराय।नगर के पचना रोड विषहरी स्थान स्थित बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में चल रहे श्री राम के नवम दिवस एवं श्री राम कथा के समापन दिवस पर बनारस से आए हुए जाने-माने प्रवचन कर्ता डॉ.मनोहर मिश्र महाराज ने श्री राम नवमी पर्व एवं भगवान श्री राम के अवतरण दिवस की शुभकामना अपने श्रोताओं एवं समस्त धर्म प्रेमियों को देते हुए राम नवमी पर विशेष संदेश भी दिया।

विशेष संदेश देते हुए डॉ.मनोहर मिश्र महाराज ने कहा कि श्री राम का अवतार स्वयं ब्रम्ह का अवतार है।
इसलिए भगवान राम नवमी तिथि को अवतार लेते हैं।
क्योंकि नौ ब्रम्ह का अंक है ।डॉ.मनोहर मिश्र ने ब्रम्ह शब्द की व्याख्या करते हुए बताया की ब्रम्ह शब्द में चार अक्षर है। ब,र,ह,म जीसमें ब व्यंजन के 23 वां र 27 वां ह 33 वां और म 25 वां अक्षर जिसका जोड़ 23+27+33+25=108 होता है। इसलिए मंत्र की माला 108 मणी की होती है ।
108 को जोड़ें 1+0+8=9 और यह नौ ब्रम्ह का अंक है ।जिस प्रकार से ब्रम्ह कभी खंडित नहीं होता उसी प्रकार नौ का अंक भी कभी खंडित नहीं होता है ।
9 को जिस अंक से भी गुणा करें उसका जोड़ 9 हीं आएगा ।जैसे 9×2=18 और 1+8=9 इसी प्रकार नौ को चाहे जितनी वार जिस अंक से गुणा करेंगे परिणाम नौ हीं आएगा।

 

इसलिए ब्रम्ह राम के रूप में नवमी तिथी को अवतार लेते हैं। डॉ.मनोहर मिश्र महाराज ने बताया की रावण जैसे धर्म विरोधी ताकतों को कुटुंब परिवार से सहित मारकर समूचे पृथ्वी पर धर्म को स्थापित करना यही भगवान श्री राम के अवतार का मुख्य प्रयोजन है।
इसलिए प्रत्येक मनुष्य को राम नवमी और राम अवतार से यही प्रेरणा लेना चाहिए की अपने जीवन में अधर्म का आचरण को छोड़कर धर्म को अपने आचरण और व्यवहार में उतारकर जीवन जीते हुए स्वयं भी अपना कल्याण करे और परिवार के लिए, समाज के लिए, देश के लिए और मानव मात्र के लिए एक आदर्श उपस्थित करें।

यही आदर्श उपस्थित करने के लिए मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम चैत्र मास शुक्ल पक्ष के नवमी तिथी को अवतार लेकर मानव मात्र को अपने स्वार्थ से उपर उठकर धर्म के लिए संस्कृति के लिए और सारे राष्ट्र के मंगल के लिए जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान किए हैं ।
महाराज श्री ने बताया की रा मतलब राष्ट्र और म मतलब मंगल जो समूचे राष्ट्र के मंगल के लिए जीवन जीते हैं ।

उन्हीं को श्री राम कहते हैं श्री राम कथा के समापन की आरती आयोजन समिति के अभिमन्यु कुमार, रामदेव पाण्डेय के द्वारा उतारी गई एवं इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए एवं खीर की प्रसाद का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में धर्म प्रेमी सज्जन सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!