Thursday, October 24, 2024
EducationPatna

BSEB 10th Result Date: इस तारीख तक जारी हो सकते हैं बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे

BSEB 10th Result Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही बीएसईबी क्लास 10वीं के नतीजे जारी कर सकता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो वे जारी होने के बाद रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट का पता ये है – biharboardonline.bihar.gov.in. कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नबंर और रोलकोड डालना होगा. बता दें कि बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 14 से 22 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की गई थी.

कब तक जारी होंगे नतीजे

बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट कब जारी होगा इस बारे में बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. पर मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो नतीजे मार्च महीने के आखिरी हफ्ते या अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में जारी हो जाने चाहिए. लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

पिछले साल इस तारीख पर हुआ था रिलीज

पिछले साल बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट 31 मार्च 2023 के दिन जारी हुआ था. रिजल्ट रिलीज होने के करीब दस दिन बाद छात्र स्कूल से अपनी मार्कशीट भी कलेक्ट कर सकते हैं. दसवीं के रिजल्ट में कई डिटेल दिये होते हैं जैसे पर्सनल डिटेल, ग्रेड, सब्जेक्ट के हिसाब से मार्क्स आदि.

पिछले सालों में कब आया रिजल्ट

अगर पिछले साल के आंकड़ो को देखें तो 2022 में 31 मार्च के दिन, 2021 में 5 अप्रैल के दिन, 2020 में 26 मई के दिन और 2019 में 6 अप्रैल के दिन रिजल्ट घोषित किया गया था.

जारी होने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट

जारी होने के बाद नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – BSEB Bihar Board 10th Result 2023. इस पर क्लिक करें.

ऐसा करते ही एक नई लॉगिन विंडो दिखेगी. इस पर अफना रोल कोड और रोल नंबर डालें और एंटर बटन दबा दें.

इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें. ये आगे काम आ सकता है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!