Friday, October 18, 2024
EducationPatna

BSEB 10th Result 2023 Date: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब, कहां और कैसे करें चेक?

Bihar Board BSEB 10th Result 2023 Latest Update: बिहार बोर्ड परीक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी होने का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) इस बार भी सबसे पहले बोर्ड रिजल्ट (Board Result) जारी करने जा रहा है. हाल ही में बोर्ड ने 10वीं क्लास की प्रोविजनल आंसर-की जारी करके छात्रों से 10 मार्च तक आपत्तियां मांगी है. इसके बाद रिजल्ट (Bihar Board 10th Result) जारी किया जाएगा.

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब आएगा?
बिहार बोर्ड ने 10 मार्च तक ऑब्‍जेक्टिव टाइप सवालों पर आपत्तियां मांगी हैं. इसके बाद इनका निस्तारण किया जाएगा और फिर रिजल्ट तैयार किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियां 12 मार्च तक चेक की जाएंगी और रिजल्ट 15 मार्च तक जारी किया जा सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय (Bihar Board 10th Result Date & Time) की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट से पहले मिली ये सुविधा, 6 मार्च तक उठाएं फायदा
बिहार बोर्ड रिजल्ट कहां चेक कर सकते हैं?
10वीं क्लास के छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद, बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.

स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकरिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘BSEB Class 10 Results 2023’ लिंक पर क्लिक करें (जल्द एक्टिव होगा).
स्टेप 3: स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका 10वीं क्लास का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक सुबह और शाम की 2 शिफ्ट में आयोजित की गई हैं. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे शुरू हुई थी. पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च 2022 को घोषित किया गया था. ओवरऑल पास प्रतिशत 79.88% रहा था जबकि कुल 47 छात्रों ने टॉप 10 रैंक में जगह बनाई थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!