Tuesday, October 8, 2024
New Delhi

त्रिपुरा-नगालैंड में BJP+ की सरकार,मेघालय में NPP को सौंपा समर्थन पत्र,पीएम मोदी का विपक्षियों पर वार 

Assembly Election Results 2023: त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय के साथ-साथ गुरुवार (2 मार्च) को चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव के नतीजे भी घोषित किए गए. बीजेपी (BJP) तीनों ही राज्यों में सरकार बनाने जा रही है. चुनाव परिणामों के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने बीजेपी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला भी बोला. जानिए चुनाव परिणाम से जुड़ी बड़ी बातें.

1. त्रिपुरा में बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 33 सीट जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है. प्रद्योत किशोर देबबर्मा की टिपरा मोथा पार्टी को 13 सीट मिलीं. जबकि लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन ने 14 सीट हासिल कीं. तृणमूल कांग्रेस ने 28 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसे कहीं भी सफलता नहीं मिली. माणिक साहा एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे.

2. नगालैंड में सत्तारूढ़ एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने 37 सीट जीतकर 60 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल किया. नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने 25 सीट जीती हैं जबकि बीजेपी ने 12 सीटें जीती हैं. एनसीपी ने 7 सीटें, एनपीपी ने 5 सीटें, चिराग पासवान की एलजेपी (राम विलास) को 2 सीटें, नीतीश कुमार की जेडीयू को एक सीट मिली है. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली. नेफ्यू रियो का पांचवीं बार नगालैंड का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है.

3. मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 26 सीटों पर जीत दर्ज करके सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. हालांकि, एनपीपी 60 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के आंकड़े को नहीं छू सकी है.

4. संगमा सरकार में एनपीपी की सहयोगी रही यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) 11 सीटों पर जीत हासिल कर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पांच-पांच सीटों पर विजय प्राप्त की है. बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली. मेघालय में 60 विधानसभा सीट हैं, लेकिन सोहियोंग सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया.

5. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और नई सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की मेघालय इकाई को राज्य में सरकार के गठन में एनपीपी का समर्थन करने की सलाह दी.

6. मेघालय में सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने एनपीपी को समर्थन पत्र सौंपा. कोनराड संगमा शुक्रवार सुबह राज्य के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर अगली सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. उनके साथ एनपीपी और अन्य सहयोगी दलों के विधायक भी जाएंगे.

7. गुरुवार को झारखंड की रामगढ़, तमिलनाडु की इरोड (ईस्ट), पश्चिम बंगाल की सागरडिग्ही, महाराष्ट्र की कस्बा पेठ और चिंचवाड़ सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी जारी किए गए. कस्बा पेठ सीट पर एमवीए समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने जीत दर्ज की. चिंचवाड़ सीट पर बीजेपी की अश्विनी जगताप ने जीत हासिल की. इरोड (ईस्ट) पर डीएमके समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार ई.वी.के.एस ईलनगोवन जीते. सागरडिग्ही पर कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास और रामगढ़ सीट पर बीजेपी समर्थित आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने जीत हासिल की.

8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न चुनावों में बीजेपी की लगातार जीत का श्रेय पार्टी की सरकारों के कार्यों, उनकी कार्य संस्कृति और पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण की ‘त्रिवेणी’ को दिया. बीजेपी मुख्यालय में आयोजित समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि चुनाव परिणाम देश और दुनिया के सामने भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं में लोगों की आस्था को प्रदर्शित करते हैं.

9. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव परिणामों ने पूरी तरह साफ कर दिया है कि यह क्षेत्र न तो दिल्ली से और न ही दिल से दूर है. पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग मोदी की कब्र खोदने में ख्वाहिश कर रहे हैं, लेकिन जहां मौका पड़ता है कमल खिलता ही जा रहा है. कुछ लोग कट्टर की पहचान में लगे हुए हैं. वो बेइमानी भी कट्टरता से करते हैं. ये कट्टर लोग कहते हैं- मर जा मोदी, लेकिन देश कह रहा है मत जा मोदी.

10. कांग्रेस ने कहा कि पूर्वोत्तर के तीन प्रदेशों के विधानसभा चुनाव के नतीजे निराशाजनक रहे हैं जिसके कारणों पर वह विचार करेगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आज के नतीजे उत्साहजनक भी है और निराशाजनक भी. पश्चिम बंगाल के उपचुनाव में हम जीते हैं और विधानसभा में हमारा पहला विधायक होगा. उप-चुनाव के नतीजे सकारात्मक हैं और हमें विश्वास दिलाते हैं कि कांग्रेस की ओर से लोग देख रहे हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों में हम मानकर चल रहे थे कि हम अच्छा करेंगे, त्रिपुरा में बहुमत मिलेगा. हम नतीजों को स्वीकारते हैं और हमें संगठन को मजबूत करना है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!