Bihar Weather Update: सावन-भादो वाली बारिश से अब राहत,बढ़ेगा तापमान,जानें क्या कहता है मौसम विभाग
Bihar Weather Update Today March 2023: बिहार में बीते दो-तीन दिन अचानक मौसम बदला और सावन-भादो जैसी बारिश होने लगी. ओले भी गिरे और तेज हवाओं के साथ फसलों की भी क्षति हुई. अब आज से इससे राहत मिलने वाली है. आज से फिर मौसम का रुख बदलने लगेगा. तापमान भी बढ़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार आज बिहार के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. सभी जगहों पर सुबह से ही धूप निकलने के आसार हैं. दो-तीन दिनों में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी होने पूर्वानुमान है.
शाम और देर रात में करीब 10 से 14 जगहों पर वर्षा हुई है. सबसे अधिक सुपौल के मरौना में 24 2.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है जबकि सुपौल के निर्मली में 22.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. भोजपुर के सहार में 22.6 और शाहपुर में 14.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. गया के डुमरिया में 22.2 मिलीमीटर और शेरघाटी में 17.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. बेगूसराय के बरौनी में 19.8 मिलीमीटर, भभुआ के मोहनिया में 18.8 मिलीमीटर, गोपालगंज के हथुआ में 18.2, नवादा के रजौली में 17.2, अरवल में 17.2 मिलीमीटर और कुर्था में 14.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. बक्सर के राजपुर में 17, सीवान के गुठनी में 16.8, हाजीपुर में 14.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.
बिहार के तापमान में ज्यादा कमी नहीं देखी गई बल्कि पिछले करीब चार-पांच दिनों की अपेक्षा प्रदेश में तापमान कुछ ज्यादा रहा. बिहार का औसत तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सबसे अधिक तापमान गया में 31. 8 डिग्री सेल्सियस रहा तो सबसे कम तापमान रोहतास के डेहरी में 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार आज से तापमान में कुछ बढ़ोतरी होगी. एक-दो दिनों के बाद से बिहार के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार समुद्र तल से औसतन 5.8 किलोमीटर ऊपर द्रोणिका पछुआ हवाओं के साथ मौजूद है. इसके प्रभाव से आज बिहार के किसी भी जिले में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है.