Bihar Board 12th Toppers: इंटर परीक्षा के नतीजे जारी,आयुषी, मोहते और सौम्या बनें टॉपर
BSEB Class 12th Result 2023 Toppers: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीएसईबी इंटर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल की परीक्षा में आयुषी, मोहते और सौम्या टॉपर रहे. इसके साथ ही अगर तीनों स्ट्रीम्स की बात की जाए तो साइंस, आर्ट्स और कॉर्मस स्ट्रीम में इस बार लड़कियों का बोलबाला रहा. इस साल बिहार बोर्ड का कुल पास प्रतिशत 83.60 गया. अगर तीनों स्ट्रीम की अलग-अलग बात करें तो आर्ट्स में 82.74 प्रतिशत, कॉर्मस में 93.95 प्रतिशत और साइंस में 83.93 प्रतिशत छात्र पास हुए.
लड़कियों ने मारी बाजी
इस साल बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में लड़कियों ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया. साइंस में आयुषी नंदन ने 94.8 परसेंट के साथ टॉप किया. आर्ट्स स्ट्री में मोहते देसा ने 95 परसेंट के साथ पहला स्थान हासिल किया और कॉर्मस में सौम्या और जगदीश कुमार पाठक ने 95 फीसदी अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया.
यहां देखें अन्य टॉपर्स की लिस्ट
साइंस स्ट्रीम में आयुषी के बाद दूसरे स्थान पर हिमांशु कुमार रहे 94.4 फीसदी अंकों के साथ. जबकि तीसरे स्थान पर शुभम चौरसिया रहे 472 अंक के साथ. आर्ट्स में कुमारी प्रज्ञा ने 94 परसेंट अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया और सौरभ कुमार 93.8 परसेंट के साथ तीसरे पायदान पर रहे. कॉमर्स में रजनीश कुमार पाठक और भूमि कुमारी 95 और 94.8 प्रतिशत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
12वीं पास करने वाली लड़कियों को मिलेगा पैसा
– राज्य सरकार की ओर से अविवाहित लड़कियों को जिन्होंने 12 वीं की परीक्षा पास की है, उन्हें 25-25 हजार रुपए मिलेंगे.
– इस पैसे को जल्द से जल्द लड़कियों को दिया जाएगा.
– 3 अप्रैल से पोर्टल ओपन कर दिया जाएगा.
– जिनका रिजल्ट आ जाएगा वहीं इसमें जानकारी भर सकेंगे.
– इस पोर्टल में बैंक अकाउंट की डिटेल भी भरनी होगी.
– अगली बार से परीक्षा का फॉर्म भरवाते वक्त ही बैंक अकाउंट की डिटेल सभी लड़कियों से ले ली जाएगी.
– इससे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी.