Bihar Board 12th Toppers 2023:आयुषी बनीं Science स्ट्रीम की पहली टॉपर,जानें टॉप 5 छात्रों के नाम व नंबर
Bihar Board 12th Toppers 2023:बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. साइंस स्ट्रीम में खगड़िया की आयुषी नंदन ने बिहार में टॉप किया है. वह आर एल कॉलेज की छात्रा हैं. वहीं नालंदा के हिमांशु दूसरे स्थान पर रहे जो कि आरपीएस कॉलेज के छात्र हैं जबकि दूसरे ही स्थान पर सेम मार्क्स के साथ औरंगाबाद के शुभम ने हासिल किया है जो कि प्लस टू अशोक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं. वहीं सारण की मैकडोनाल्ड हायर सेकेंडरी स्कूल की अदिति कुमारी ने तीसरा स्थान पाया. अररिया के प्लस टू एलएस उच्च विद्यालय की रमा भारती ने चौथा स्थान हासिल किया है.
पांचवें स्थान पर ये तीन विद्यार्थी हैं जिसमें बक्सर के एमवी कॉलेज के पीयूष कुमार, नवादा के प्लस टू कोनादपुर के अभिषेक राज और सारण के शिव जन्म राय कॉलेज की तनु कुमार के एक जैसे मार्क्स रहे. इन तीनों ने 468 अंक लाकर पांचवां स्थान प्राप्त किया है. साइंस स्ट्रीम में इस साल 83.93 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
किसको मिले कितने अंक
आयुषी को 94.8 प्रतिशत मार्क्स मिले. वहीं दूसरे स्थान पर हिमांशु कुमार और औरंगाबाद के शुभम चौरसिया हैं जिनको 94.4 प्रतिशत मिले हैं. तीसरे नंबर पर अदिति कुमारी जो सारण की रहने वाली हैं उसने 471 अंक 94.2% अंक लाया. शिक्षा मंत्री ने 2.30 बजे के आसपास रिजल्ट की घोषणा की. कुल मिलाकर 10 लाख 91 हजार 958 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. शिक्षा मंत्री ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी. साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है.
वर्ष 2022 के बिहार टॉपर्स
बता दें कि इससे पूर्व वर्ष- 2022 में 80.15% छात्रों ने बिहार 12वीं कक्षा में सफलता प्राप्त की थी, जिसका परिणाम तत्कालीन शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने घोषित किया था. अलग-अलग स्ट्रीम की बात करें तो आर्ट्स स्ट्रीम में 79.53 फीसदी, साइंस स्ट्रीम में 83 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम में 90.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. विगत वर्ष 2022 में 12वीं रिजल्ट साइंस स्ट्रीम के छात्र सौरव कुमार ने 472 अंक (94.40%) प्राप्त कर बिहार में टॉप किया था, वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में अंकित कुमार गुप्ता ने कुल 473 अंक (94.60%) के साथ टॉप किया था, इसके अलावे आर्ट्स स्ट्रीम में संगम राज ने 482 अंक (96.40) लाने के साथ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था.
छात्र फटाफट चेक करें रिजल्ट
इस साल 11 फरवरी को 12वीं बोर्ड का एग्जाम खत्म हुआ था. वहीं रिजल्ट आने में लगभग 40 दिन लगे हैं. हालांकि बताया गया था कि 31 मार्च तक परिणाम जारी किए जाएंगे. बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए हैं. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र मैसेज के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएमएस के जरिए नतीजे चेक करने के लिए छात्र को अपने मोबाइल पर मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR12 के साथ अपना रोल नंबर टाइप करके इसे 56263 पर भेज देने पर रिजल्ट आपके मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट के जरिए आ जाएगा.