Manish Kashyap के गिरफ़्तारी पर 23 मार्च को बुलाया बिहार बंद,जाने कौन है मनीष कश्यप जिसकी लिए हो रहा बवाल
Manish Kashyap YouTuber;बिहार के पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद ब्राह्मण भूमिहार समाज के नेता आशुतोष कुमार ने 23 मार्च को बिहार बंद करने का ऐलान कर दिया है। आशुतोष कुमार ने कहा कि प्रशासन जानबूझकर मनीष कश्यप को फर्जी वीडिया केस में फंसाया है। हम इस घटना का विरोध करते हैं। और सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द मनीष कश्यप केस की जांच होने के उपरांत उन्हें छोड़ दिया जाए।
बीते शनिवार को बिहार के यूट्यूबर और पत्रकार मनीष कश्यप (YouTuber Manish Kashyap) उर्फ़ त्रिपुरारी कुमार तिवारी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. ज़िला बेतिया के जगदीशपुर पुलिस स्टेशन में कश्यप ने सरेंडर किया. बीते कई दिनों से पुलिस कश्यप की तलाश कर रही थी. मनीष कश्यप को 22 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गिरफ़्तारी के बाद बिहार की जनता बौखला गई और सड़कों पर उतरी. मनीष कश्यप की रिहाई की मांग की गई. हालत इतने बेकाबू हो गए कि बिहार के कई सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनीष कश्यप के समर्थकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए, तोड़-फोड़ और आगज़नी भी की.(YouTuber Manish Kashyap)
यूट्यूबर मनीष कश्यप ने तमिलनाडु में बिहार के श्रमिकों पर हमले का फ़र्ज़ी वीडियो बनाया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोपालगंज निवासी राकेश रंजन कुमार ने पटना में इस वीडियो को प्रोड्यूस किया था. कश्यप के खिलाफ़ तमिलनाडु पुलिस भी मनीष से पूछताछ कर सकती है.(YouTuber Manish Kashyap)
बीते गुरुवार को बिहार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने कोर्ट से अरेस्ट वॉरेंट हासिल किया था. इसके बाद बिहार पुलिस ने पटना और दिल्ली में कई जगहों पर रेड मारी लेकिन मनीष कश्यप नहीं मिला.
कश्यप के खिलाफ़ दर्जनों केस
बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप(YouTuber Manish Kashyap)के खिलापञ बिहार में 14 और तमिलनाडु में 13 केस दर्ज किए गए हैं. आर्थिक अपराध इकाई के बार-बार निर्देश देने के बावजूद कश्यप छिपता फिर रहा था. इसके बाद गुरुवार को वारंट जारी किया गया और पुलिस ने रेड मारना शुरू किया.बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप के तीनों बैंक अकाउंट फ़्रीज़ कर दिए हैं, खातों में कुल 42.11 लाख रुपये जमा थे. मनीष कश्यप का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है.
सन ऑफ़ बिहार बनने कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कश्यप का जन्म 9 मार्च, 1991 को बिहार के ज़िला पश्चिम चंपारण में हुआ. मनीष कश्यप का असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है और वो खु़द को ‘सन ऑफ़ बिहार’ कहता है. वो सच तक न्यूज़ नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है. न्यूज़ चैनल पर 6.49 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. सरेंडर से पहले भी सच तक न्यूज़ चैनल से दो वीडियोज़ अपलोड किए गए थे. 2020 में बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से कश्यप ने निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था.(YouTuber Manish Kashyap)
समर्थकों ने किया बवाल
बीते सोमवार को बिहार में कई जगहों पर मनीष कश्यप के समर्थकों ने बवाल किया. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, बवाल के चलते दिल्ली-काठमांडू राजमार्ग पर जाम लग गया. बिहार की जनता कश्यप की गिरफ़्तारी के बाद आक्रोशित हो गई. ज़िला मोतीहारी में बहुत से युवा सड़क पर उतर आए. कुछ युवकों ने तोड़-फोड़ की और टायर जलाकर सड़क जाम किया. विरोध प्रदर्शक सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे थे.