Monday, January 13, 2025
Samastipur

बिहार मे कुत्ते के साथ रेप की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर 

 

बिहार की राजधानी के फुलवारीशरीफ इलाके में एक विचित्र घटना सामने आई है. यहां एक अज्ञात व्यक्ति ने आवारा कुत्ते के साथ कथिततौर पर रेप किया है. यह पूरा घटनाक्रम पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. इसके आधार पर स्थानीय एनजीओ ने फुलवारीशरीफ पुलिस में शिकायत देकर एफआईआर लिखवाई है. इस बीच, आरोपी अभी भी फरार है.

बताया जा रहा है कि घटना फुलवारीशरीफ की फैजल कॉलोनी के मुस्लिम बहुल पोठिया बाजार में होली के दिन यानी आठ मार्च 2023 को शाम करीब छह बजे की है. एक अज्ञात व्यक्ति एक बेजुबान जानवर का यौन शोषण कर रहा था. इसका वीडियो स्थानीय सोशल मीडिया चैनलों पर वायरल हो गया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.

एएसपी ने की मामले की पुष्टि

मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों आक्रोश हो गए. इसके बाद फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में एक एफआईआर दर्ज की गई. फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि औपचारिक बयान जारी करने से पहले मामले की गहनता से जांच की जाएगी. उन्होंने इसमें शामिल संबंधित धाराओं पर चर्चा की और बताया कि मामले में वास्तव में किसकी जांच की जा रही है. अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

दिल्ली के केस में हुई थी गिरफ्तारी

पशु क्रूरता का यह मामला नया नहीं है. कुछ ही दिन पहले दिल्ली में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. हरि नगर के बाद अब इंद्रपुरी इलाके में एक कुत्ते से रेप का मामला सामने आया था. इंद्रपुरी की जेजे कॉलोनी में एक शख्स ने कुत्ते को हवस का शिकार बनाया. आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ब्लॉक में रहने वाले राजेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके घर के पास सतीश नशे का आदी है. 28 फरवरी को उन्हें कुत्ते के रोने की आवाज सुनाई दी. जब वे उस जगह पहुंचे, तो देखा कि सतीश एक कुत्ते से रेप कर रहा है. उन्होंने तुरंत उसका वीडियो बनाकर थाने में दिखाया और रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर लिया था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!