Sunday, November 17, 2024
Vaishali

बिहार बजट में नौकरी,शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं पर फोकस, पढ़िए अपने काम की बातें

 

Bihar Budget 2023 Big Points:
Bihar Budget News: मंगलवार को बिहार सरकार (Bihar Government) ने बजट पेश किया. इस बजट में नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया. 10 लाख नौकरी देने की बात दोहराई गई. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने बजट पेश किया. विजय कुमार चौधरी इस बार लाल रंग की जगह मैरून कलर का सूटकेस लेकर विधानसभा पहुंचे. विधानसभा में हंगामा भी हुआ. इन सबके बीच जानिए बजट में क्या खास रहा जिसके बारे में आपको जानना चाहिए.

एक नजर में पढ़िए बजट की 10 खास बातें

 

1. तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए तोहफा मिला है. इस योजना के तहत सहायता राशि के रूप में पहले 10 हजार रुपये दिए जाते थे. अब इसे बढ़ा दिया गया है. अब 25 हजार रुपये मिलेंगे.

2. बीपीएससी के जरिए 49 हजार खाली सीटें भरी जाएंगी. 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना बिहार सरकार की है. बीएसएससी में 29000 भर्तियां और बीटीएससी में 12000 भर्तियां होंगी.

3. पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पदों की मंजूरी मिली है. स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली होगी.

4. स्वास्थ्य सेक्टर में ख्याल रखा गया है. बिहार के नौ जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. 21 मॉडल सदर अस्पताल बनाए जाएंगे. बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में 1379 छोटे स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण होगा.

5. इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना होगी. इंजीनियरिंग कॉलेज में 522 शिक्षक बहाल किए जाएंगे.

6. बिहार की महिलाओं को यूपीएससी में तैयारी के लिए नारी शक्ति योजना के अंतर्गत संघ लोक सेवा और बिहार लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाली महिला अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए बिहार सरकार एक लाख और 50 हजार की राशि देगी.

7. पटना के गांधी मैदान के पास खादी मॉल है. अब बिहार के दो और जिलों में खुलेगा. खादी को बढ़ावा देने के लिए पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में खादी मॉल बनेगा.

8. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि चौथे कृषि रोड मैप पर काम हो रहा है. जैविक कृषि का विस्तार हो रहा.

9. बिहार में नारी सशक्तिकरण योजना के लिए 60 करोड़ राशि की व्यवस्था की गई है. 10वीं पास छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए 94 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. पटना मेडिकल कॉलेज के लिए 5540 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है.

10. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 261885 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. पिछले वर्ष बजट का आकार 2,37,691 करोड़ रुपये था. वित्तीय वर्ष 2023-24 के कुल बजट की राशि दो लाख 61 हजार 885.40 करोड़ है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!