Wednesday, January 22, 2025
PatnaSamastipur

शहीद राजेश-दिलीप स्मृति वॉलीबॉल मैच में बीहट ने दनियालपुर को हरा जमाया कप पर कब्जा

बीहट।ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय के 21 वें जिला सम्मेलन के उपलक्ष्य में शहीद राजेश-दिलीप स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय बीहट परिसर में किया गया। इस अवसर पर खेल का उदघाटन तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, बीहट स्टूडेंट क्लब के संरक्षक गीता प्रसाद सिंह, हरिश्चंद्र सिंह उर्फ नेपो सिंह और वरिष्ठ पत्रकार विपिन कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

 

 

प्रतियोगिता का पहला मैच दनियालपुर और बीहट के बीच खेला गया। जिसमें बीहट ने 2-0 से यह मैच जीत लिया। जबकि दूसरा मैच पचम्बा और महना के बीच खेला गया। पचम्बा की टीम ने भी 2-0 से मैच जीत लिया। वहीं तीसरा मैच रामदीरी और एसएनपी मधुरापुर के बीच खेला गया।

 

जिसमें रामदीरी की टीम ने 2-1 से मैच जीत लिया। खेल में निर्णायक के रूप में रामाज्ञा सिंह, उद्घोषक के रूप में श्रीराम शर्मा, अमन कुमार शर्मा मौजूद थे। इस अवसर पर एआईएसएफ के जिला सचिव राकेश कुमार, अविनाश कौशिक, सौरभ कुमार, पूर्व मुखिया रामाधार सिंह, पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!