Friday, January 24, 2025
Samastipur

बेगूसराय के इन निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड से करवा सकते हैं मुफ्त इलाज, देखिए पूरी सूची

 

बेगूसराय: गरीबों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड की शुरुआत की गई है. आयुष्मान कार्ड धारक को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. जो लोग गरीबी के कारण महंगे अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं. वैसे लोगों का इस कार्ड के जरिए इलाज हाकता है. अगर आप थोड़ा सा मेहनत कर अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवा लेते हैं, तो बीमारी की स्थिति में आपको रुपए-पैसों के खर्च की टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी. पांच लाख तक का इलाज आप फ्री में करवा सकते हैं.बेगूसराय जिले में आयुष्मान कार्ड योजना के लाभार्थी अपना आधार कार्ड या राशन कार्ड लेकर अपने नजदीक के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल या निजी अस्पताल में ग्लोकल हॉस्पिटल, एलेक्सिया में जाकर बनवा सकते हैं और यह प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है.

इन प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड रहने पर होता है मुफ्त इलाज

सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार बताते हैं कि आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिए बेहतर योजना है. इस कार्ड से सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराया जा सकता है. जिले के 17 निजी अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है. जिसमें बेगूसराय में जेनरल सर्जरी और इससे जुड़ी बीमारियों के ईलाज के लिए ग्लोकल हॉस्पिटल, मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, बोन एंड ज्वाइंट हॉस्पिटल, आरोग्य जीवन हॉस्पिटल, ठठेरी गली में डॉ. गोपाल मिश्रा क्लिनिक, सहज संजीवनी हॉस्पिटल, महिला कल्पना नर्सिंग होम, एलेशिया, शिवम नर्सिंग होम, जीवन सुरक्षा हॉस्पिटल और सृजन चिकित्सा क्लिनिक में इलाज होता है.

आंख के ईलाज के लिए सिर्फ एक अस्पताल है सूचीबद्ध

सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि आंख के इलाज के लिए बेगूसराय में सिर्फ रूपदेव आई एंड डेंटल हॉस्पिटल में होता है. जबकि अन्य बीमारियों के इलाज के लिए कई अस्पताल सूचीबद्ध हैं. इसके अलावा बरौनी स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, उपहार हॉस्पिटल, बीपी राय मेमोरियल हॉस्पिटल पोखरिया, मीरा नर्सिंग होम में भी आयुष्मान कार्ड के जरिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था केंद्र सरकार के द्वारा की गई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!