Saturday, January 11, 2025
Indian RailwaysPatna

उत्तर बिहार से दो समेत 4 जोड़ी ट्रेन चलेंगी:होली को लेकर यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें

मुजफ्फरपुर.उत्तर बिहार आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर होली स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा। होली को देखते हुए दो जोड़ी समेत 04 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलेगी। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है।

29 जोड़ी ट्रेन की सूचना पहले से थी

इसमें उन्होंने बताया है की होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है । इनमें से अब तक 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में ही दी जा चुकी है इसी क्रम में और 04 जोडी़ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

ट्रेन की लिस्ट देखिए

1. गाड़ी सं. 07051/07052 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद होली स्पेशल (सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा-धनबाद-बोकारो-रांची के रास्ते)* – 07051 सिकंदराबाद-रक्सौल होली स्पेशल 04 मार्च, 2023 (शनिवार) को सिकंदराबाद से 21.00 बजे खुलकर सोमवार को 13.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद होली स्पेशल 09 मार्च, 2023 (गुरूवार) को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर शनिवार को 13.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी ।

*2. गाड़ी सं. 08127/08128 शालीमार-जयनगर-शालीमार होली स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा-धनबाद-बोकारो-टाटा के रास्ते)* – 08127 शालीमार-जयनगर होली स्पेशल 06 मार्च, 2023 (सोमवार) को शालीमार से 14.50 बजे खुलकर मंगलवार को 11.25 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 08128 जयनगर-शालीमार होली स्पेशल 07 मार्च, 2023 (मंगलवार) को जयनगर से 19.30 बजे खुलकर बुधवार को 16.00 बजे शालीमार पहुंचेगी ।

*3. गाड़ी सं. 08183/08184 संतरागाछी-बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल (गोमो-गया-डीडीयू- वाराणसी-गोरखपुर के रास्ते)* – 08183 संतरागाछी-बलरामपुर होली स्पेशल 06 मार्च, 2023 (सोमवार) को संतरागाछी से 20.30 बजे खुलकर मंगलवार को 22.00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 08184 बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल 08 मार्च, 2023 (बुधवार) को बलरामपुर से 21.30 बजे खुलकर गुरूवार को 23.15 बजे संतरागाछी पहुंचेगी ।

*4. गाड़ी सं. 08028/08027 रांची-बलरामपुर-रांची होली स्पेशल (गोमो-गया-डीडीयू- वाराणसी-गोरखपुर के रास्ते)* – 08028 रांची-बलरामपुर होली स्पेशल 05 मार्च, 2023 (रविवार) को रांची से 23.55 बजे खुलकर सोमवार को 22.00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 08027 बलरामपुर-रांची होली स्पेशल 07 मार्च, 2023 (मंगलवार) को बलरामपुर से 08.45 बजे खुलकर बुधवार को 05.00 बजे रांची पहुंचेगी ।

इस प्रकार अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली कुल 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है । इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 150 फेरे लगाए जायेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!