Monday, November 25, 2024
Patna

पटना में गंगा की लहरों के बीच ले सकेंगे पार्टी का मजा, डबल डेकर क्रूज में कैसी होगी व्यवस्था

पटना: राजधानी पटना के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब गंगा की लहरों के बीच भी शहरवासी मौज मस्ती और पार्टी फंक्शन कर सकते हैं. बिहार का डबल डेकर क्रूज तैयार हो चुका है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव डबल डेकर क्रूज का तीन फरवरी को उद्घाटन करेंगे. गांधी घाट से क्रूज़ रवाना किया जाएगा. क्रूज में सैर करने के लिए समय निर्धारित की गई है. सुबह 11:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक की है. इसकी सेवा प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी. इसके लिए कुछ चार्ज भी निर्धारित हैं.

जानें क्या होंगे चार्ज

 

क्रूज का आनंद लेने के लिए वयस्कों को 300 रुपये प्रति घंटा विद टैक्स चार्ज देना होगा. वहीं तीन से छह साल के बच्चे के लिए 200 रुपये प्रति घंटा चार्ज लगेगा. छह से 12 साल तक के बच्चे के लिए एक रुपये प्रति घंटा चार्ज लगेगा. ग्रुप के मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि यह चार्ज एक घंटे तक गंगा नदी में तैरने के लिए है. इस एक घंटे के बीच खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. अलग से स्नेक्स, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक्स उपलब्ध हो सकते हैं.

साउंड सिस्टम, डीजे से लेकर कई तरह की व्यवस्था

वहीं अलग से बुकिंग करने पर रेस्टोरेंट की तरह खाने-पीने के साथ-साथ क्रूज पर साउंड सिस्टम, डीजे डांसिंग और सिंगर के गाने की भी व्यवस्था की गई है. इसमें तीन कमरे भी हैं जो पूरी तरह एसी है. अगर आप क्रूज़ को किसी फंक्शन के लिए बुक करते हैं तो दो घंटे के लिए 25 सौ रुपये चार्ज देने होंगे. तीन घंटे की बुकिंग में 35 सौ और चार घंटे की बुकिंग में 45 सौ रुपये हैं. वहीं पांच घंटे की बुकिंग में 5100 रुपये देने होंगे.

वाराणसी और कोलकाता तक क्रूज चलाने की चल रही बात

बिहार पर्यटन द्वारा क्रूज को चलाने के लिए संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. इसके लिए कंपनी को 15 साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. कंपनी को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण से एनओसी मिल चुका है. क्रूज पटना के गांधी घाट से गया घाट तक चलेगा जो लोग बुकिंग कराएंगे उन लोगों को इतनी दूरी में ही गंगा नदी की सैर कराई जाएगी. कंपनी ने वाराणसी और कोलकाता तक गंगा नदी में ऊपर क्रूज चलाने के लिए आगे आई डब्ल्यू आई से अनुमति की मांग की है. अगर इसकी अनुमति मिल गई तो टूर पैकेज बनेगा. हम लोग यात्रियों को वाराणसी और कोलकाता की भी सैर कराएंगे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!