तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन,पहला मैच मेडिकल टीम 2020 की टीम जीती
मधुबनी मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसे मेडिकल के छात्रों के बिच खेला जायेगा इस टूर्नामेंट का उद्घाटन कॉलेज के डायरेक्टर तौसीफ अहमद के द्वारा टॉस करके किया गया ।
ये क्रिकेट मैच 2019 और 2020 बैच के विद्यार्थी के बिच में खेला जा रहा है।अगले तीन चरण में और अलग अलग बैच के बीच में खेला जायेगा,पहला मैंच मेडिकल के 2020 व 2019 के बिच खेला गया । 2020 बैच के विद्यार्थियों ने 20 ओवर मे 175 जिसमे शोरेब ने 55 रन बनाये और तोफेल ने 34 रन बनाये इमरान और खालिद ने 2 विकेट लिये.
वही जवाब मे 2019 बैच 20 ओवर मे 144 रन बना कर आउट हो गया । इस तरह से पहला मैच 2020 टीम ने जीत लिया। मैच के अंत मे मेन ऑफ़ द मैच शोराब को दिया गया।क्रिकेट मैच के साथ साथ बॉली बाउल मैच का भी आयोजन सफल पुर्बक रहा। डायरेक्टर तौसीफ अहमद ने कहा है की विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद इत्यादि में जुड़ाव रहने से शारारिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ्य रहते है.इस क्रिकेट टूर्नामेंट को आगाज़ किया गया है जिसे क्रिकेट इंचार्ज डॉ काशिफ नईम सिद्द्की और क्रिकेट स्पोर्ट्स कमिटी के सदस्य डॉ पवन कुमार के देख रेख में खेला जायेगा।