Saturday, January 11, 2025
Patna

Tejashwi Met Arvind Kejriwal: दिल्ली के CM केजरीवाल से मिले तेजस्वी, BJP पर निशाना साधते हुए कहा- देश को मिलकर बचाना है

Tejashwi Met Arvind Kejriwal: पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की है. इसकी एक तस्वीर तेजस्वी के ट्विटर अकाउंट से साझा की गई है. ट्वीट में तेजस्वी ने मुलाकात के दौरान हुई बातचीत के भी कुछ अंश साझा किए हैं. लिखा कि अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के दौरान वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी को मिलकर उनसे देश को बचाना है.

विपक्षी दलों को एक करने की चाहत

 

तेजस्वी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि “केंद्र बीजेपी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों, संसाधनों, राष्ट्रीय संपत्ति और देश को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है. हम सभी को मिलकर देश बचाना है”. तेजस्वी भी केंद्र के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने का संदेश दे रहे. पहले से ही नीतीश कुमार इस कार्य को कर रहे थे. बीते साल ही उन्होंने भी केजरीवाल समेत कई पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की थी. इसे लेकर बिहार के सियासी गलियारों में भी शोर था कि नीतीश कुमार आगामी चुनाव में विपक्ष की ओर से पीएम फेस हो सकते हैं. हालांकि इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद कहा था कि उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है. बिहार की राजनीति में ये भी कहा गया कि पीएम बनने के लिए ही नीतीश ने आरजेडी का दामन फिर से थामा है.

 

लालू देंगे लोकसभा चुनाव का मंत्र

तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद से मिलने दिल्ली गए हैं. कुछ दिन पहले ही आरजेडी सुप्रीमो सिंगापुर से वापस लौटे हैं. हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. इसके बाद से वो सिंगापुर में थे. तेजस्वी ने सोमवार को ही मां राबड़ी और पिता लालू के साथ की कई तस्वीरें भी साझा की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री से तेजस्वी के मुलाकात के कई मायने हो सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो पहले से ही विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में है. आरजेडी भी इसमें उनके साथ है. लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी की ओर से भी मंथन किया जा रहा. अब तो लालू प्रसाद भी सिंगापुर से वापस लौट चुके हैं और वह पार्टी को लक्ष्य साधने का मंत्र देंगे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!