Sunday, November 24, 2024
Patna

पटना में दक्षिण एशिया महिला फिल्म महोत्सव की हुई शुरुआत,जानें कहां और कौन सी मूवी दिखाई जाएगी

पटना: राजधानी वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. पहली बार पटना में दक्षिण एशिया महिला फिल्मोत्सव (South Asia Women Film Festival) का आयोजन किया गया है. इस फिल्म महोत्सव का उद्घाटन गुरुवार को बिहार के कला एवं संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय (Jitendra Kumar Rai) ने की. इसे बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम और साउथ एशिया ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान से आयोजन किया गया है. इसमें दो फरवरी से लेकर नौ फरवरी तक कुल छह फिल्में दिखाई जाएंगी.

कई देशों की फिल्में होंगी प्रदर्शित

 

दक्षिण एशिया महिला फिल्मोत्सव पटना शहर के चार शिक्षण संस्थानों में दिखाई जाएंगी. यहां फिल्मों के अलावा महिला सशक्तिकरण के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा होगी. इस फिल्मोत्सव में नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत के फिल्मकारों की फिल्में दिखाई जाएंगी. वहीं, इस महिला फिल्मोत्सव का उद्घाटन गुरुवार को मगध महिला महाविद्यालय में किया गया. निफ्ट पटना कैंपस में इसका समापन होगा.

यहां-यहां होगा आयोजन

दक्षिण एशिया महिला फिल्मोत्सव दो फरवरी को मगध महिला महाविद्यालय में आयोजन किया गया. तीन और चार फरवरी को चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में आयोजन किया जाएगा. छह और सात फरवरी को चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना और आठ एवं नौ फरवरी को निफ्ट पटना में फिल्मों के प्रदर्शन होगा. वहीं, पटना वासी इस फिल्म फिल्मोत्सव का लुफ्त उठा सकते हैं. इस फिल्मोत्सव में महिलाओं से संबंधित फिल्मों को दिखाया जाएगा. ये फिल्में स्त्री विमर्श के अनछुए पहलुओं पर फोकस करती हैं

फिल्मोत्सव में ये फिल्में होंगी प्रदर्शित

 

भारत की फिल्म: द सिटी दैट स्पोक टू मी, सीता के बदलते रूप, स कवर’ (तमिल, श्रीलंका)

बांग्लादेश: डिकोडिंग जेंडर

श्रीलंका: फेस कवर

नेपाल: बिफोर यू वेयर माय मदर (नेपाली, मणिपुरी, नेवारी), फ्लेम्स ऑफ ए कंटीन्यूअस फील्ड ऑफ टाइम

Kunal Gupta
error: Content is protected !!