बेटा दे रहा था इंटर परीक्षा..उधर मां की हो गई मौत;एग्जाम में बेटे को बिठाकर गई;लौटने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर हो गई मौत..
मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित सादपुरा रेलवे गुमटी समीप एक महिला की मौत हो गई। वह अपने बेटे को इंटर की परीक्षा दिलाने के लिए सेंटर गई थी। लौटने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई। इसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर थानेदार दिगम्बर कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद रेलवे ट्रैक के समीप पड़े महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
मृत महिला की पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के परसौनी बलथि गांव निवासी अवधेश सिंह की 50 वर्षीय पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर थानेदार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला पुत्र को परीक्षा दिलवाने के लिए तीन दिन पूर्व भगवानपुर में रूम लेकर रह रही थी। पुत्र का सेंटर बेला स्थित श्याम नंदन सहाय में पड़ा हुआ था। शुक्रवार की सुबह पुत्र को सेंटर पर छोड़कर पैदल ही भगवानपुर स्थित घर जा रही थी।
इसी बीच ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। थानेदार दिगम्बर कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इसकी जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी गई है।
बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इसमें 6,36,432 छात्राएं और 6,81,795 छात्र सहित कुल 13,18,227 विद्यार्थी शामिल हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में ज्यादा हैं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला पुत्र को परीक्षा दिलवाने के लिए तीन दिन पूर्व भगवानपुर में रूम लेकर रह रही थी।
बिहार बोर्ड की ओर से इंटर परीक्षा में के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बिहार इंटर परीक्षा को लेकर बोर्ड ने कई नए नियम लागू किए हैं। इसके तहत बिहार इंटर की परीक्षा देने आए परीक्षार्थी जूते-मोजे में परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं कर सकते। इसके साथ ही किसी भी तरह का स्मार्ट गैजेट, पेंसिल बॉक्स, कार्ड बोर्ड जैसी कोई भी चीज परीक्षा केंद्र में ले जाने की इजाजत नहीं है।