Saturday, January 4, 2025
Samastipur

हीरो एचएफ डिलक्स बाइक कप टूर्नामेंट मे शंकर चौक की टीम ने 75 रनों से मैच जीतकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

समस्तीपुर/सरायरंजन :- श्री यति बाबा क्रिकेट ग्राउंड सूर्यपुर तिसवारा वाईसीसी हीरो एचएफ डिलक्स बाइक कप टूर्नामेंट सीजन-10 का फाइनल मुकाबला शंकर चौक बनाम हरपुर बढ़ेता के बीच खेला गया। जिसमें शंकर चौक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में कुल 8 विकेट खोकर 236 बनाये। जवाब में उतरी हरपुर बढ़ेत्ता की टीम 16 ओवर में ऑल आउट होकर 162 रन ही बना सकी।

इस प्रकार शंकर चौक की टीम ने मैच को 75 रनों से जीतकर ट्रॉफी व 51 हजार रुपये के चेक और बाइक पर कब्जा जमाया। वहीं उप विजेता टीम हरपुर बढ़ेत्ता को फ्रिज और 21 हजार का चेक और ट्राफी प्रदान किया दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज हरपुर के रवि को और वहीं मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के नियाज को दिया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, वीआईपी पार्टी जिला अध्यक्ष आदर्श पिंटू, मोरवा प्रखंड प्रमुख शन्या नेहा, हरपुर बढ़ेता पंचायत के मुखिया राजीव कुमार झा, सारंगपुर पश्चिमी के सरपंच पति सुमन झा, मुकुद सिंह, अक्षय कुमार राजा, अमन झा, विनय सिंह, कमिटी व्यवस्थापक नवनीत ठाकुर, अनीश ठाकुर, संदीप ठाकुर, संतोष ठाकुर, सौरव ठाकुर एवं अन्य गणमान्य अथिति के द्वारा विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!