Thursday, October 10, 2024
Vaishali

महाशिवरात्रि:हर हर महादेव से गूंजता रहा थानेश्वर मंदिर 40 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

 

समस्तीपुर.
भगवान महादेव की पूजा-अर्चना का विशेष दिन महाशिवरात्रि को लेकर शनिवार को जिला के सभी शिवालयों में अहले सुबह से देर रात तक पूजा-पाठ व भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। इसको लेकर शहर के सबसे बड़े शिवालय थानेश्वर मंदिर में सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालु जुटने लगे। जिन्होंने बेलपत्र, भांग, धतूरा के फल व फूल, माला, दही, मधु, दूध व गंगाजल आदि से बाबा का जलाभिषेक किया। वहीं बाबा के गह्वर की परिक्रमा कर हजारों भक्तों ने बाबा की दिनभर पूजा की। मंदिर के पुजारी संजय पंडा ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। इसको लेकर सुबह से देर शाम तक श्रद्धालु पूजा अर्चना को आते रहे। इस दौरान जर हर महादेव, ओम नमः शिवाय व बोल बम आदि जयकारे से मंदिर गुंजायमान होता रहा।

वहीं महिला व पुरूष सुरक्षा बल मंदिर की व्यवस्था के लगे रहे। वहीं देर शाम बाद बाबा की विशेष शृंगार पूजा की गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में माला चढ़ाया गया। उसके ऊपर से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिव विवाह को लेकर बाबा को मौड़ी चढ़ाया। वहीं पूजा बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। वहीं मंदिर परिसर से लेकर सड़क तक मेले जैसा माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं में पूजा बाद प्रसाद, फल व संग आए बच्चों की पसंद के खिलौने, गुब्बारे आदि की खरीद की। बताया गया कि शाम में मंदिर से शिव बारात निकाली गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!