समस्तीपुर में रेल यात्रियों से लूटपाट:हावड़ा से जयनगर जा रही धुलियान एक्सप्रेस ट्रेन में घटी घटना
समस्तीपुर।
समस्तीपुर -झाझा रेलखंड के लखीसराय किऊल स्टेशन के बीच हावड़ा से जयनगर जा रही धुरियान एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार तड़के हथियारबंद बदमाशों ने विकलांग बोगी में यात्रियों से लूटपाट की। पीड़ित सभी चारों यात्री समस्तीपुर जिले के रहने वाले बताए गए हैं। समस्तीपुर में ट्रेन से उतरने के बाद उक्त यात्रियों ने जीआरपी में शिकायत की है। घटना को लेकर एक आवेदन दिया गया है। रेल थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों ने आवेदन दिया है लूटपाट की बात कही गई है मामला लखीसराय से जुड़ा है इसीलिए इस आवेदन प्राथमिकी के लिए संबंधित जीआरपी को भेजा जाएगा।
घटना के संबंध में समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के मदारपुर छपरा गांव निवासी विकास कुमार, रोसरा थाना के खैरा गांव निवासी प्रदीप कुमार, हथौड़ी थाना क्षेत्र के रजौर गांव निवासी गुड्डू कुमार व एक अन्य यात्री उस बोगी में सवार थे। पीड़ित यात्रियों ने बताया कि ट्रेन मनकठ्ठा स्टेशन पर रुकी तो ट्रेन की बोगी भी 7- 8 की संख्या में बदमाश सवार हो गए। ट्रेन जब मनकठ्ठा स्टेशन से खुली तो बदमाशों ने यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी ।
बदमाशों ने सवार चारों यात्री से नकदी मोबाइल एवं अन्य सामान लूट लिया। प्रतिरोध करने पर यात्रियों के साथ लप्पड़ थप्पड़ भी किया गया। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन डुमरी स्टेशन पर पहुंची तो सभी बदमाश ट्रेन के धीमा होने पर कूद कर फरार हो गए। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन जब लखीसराय स्टेशन पर रुकी तो उक्त लोगों ने गार्ड को लूटपाट की जानकारी देने पहुंचे लेकिन तब तक ट्रेन पुनः खुल गई जिसके बाद ट्रेन समस्तीपुर पहुंची तो लोगों ने जीआरपी थाना पर मामले की जानकारी दी।
पीड़ित यात्रियों ने बताया कि सभी लोग झारखंड के पाकुड़ में गिट्टी में कार्य करते हैं सभी लोग अपने अपने घर वापस लौट रहे थे जिस कारण सभी एक ही बोगी में बैठे हुए थे। इनसे नकदी, मोबाइल, ड्रील मशीन आदि लूटा गया।
उधर ट्रेन में लूटपाट की सूचना के बाद रेलवे महकमा में खलबली मच गई है मामले की जांच शुरू कर दी गई है समस्तीपुर जीआरपी प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि क्योंकि घटना का इलाका दूसरे इलाके में पड़ता है इसलिए इस मामले में 0 -0 एफआईआर कर पीड़ित का आवेदन किऊल रेल थाना को भेजा जा रहा है।