Wednesday, January 15, 2025
Vaishali

समस्तीपुर:मंडल में बेटिकट यात्रा करते 4618 धराए, 31.41 लाख का जुर्माना वसूला

 

समस्तीपुर।
समस्तीपुर रेलवे मंडल में बिना टिकट यात्रा पर रोकथाम के लिए चलाए गए किलाबंद अभियान में पिछले 18 घंटे के दौरान 4618 लोगों को बेटिकट यात्रा करते पकड़ा गया जिससे बतौर जुर्माना की राशि 31.41 लाख रुपए की वसूल की गई।

इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम जिसमें लगभग 143 टिकट जांच कर्मी एवं आरपीएफ जवान शामिल थे। यह अभियान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से चलाया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!