Saturday, January 11, 2025
Vaishali

समस्तीपुर में ट्रक और बाइक के बीच हुई थी टक्कर,युवक की मौत:विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

समस्तीपुर.
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाने के पाचू पुर चौक के पास सोमवार देर शाम ट्रक व बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में एक युवक की माैत हो गई। युवक की पहचान रोसड़ा थाने के ही चकथात गांव के खैरा टोला निवासी नरेश महतो का पुत्र सुबोध महतो 18 वर्ष के रूप में की गई है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की है। हालांकि घटना के विरोध में लोगों राेसड़ा भिड़हा पथ को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। बताया गया है कि सुबोध शाम मजदूरी कर भिड़हा गांव से चकथात गांव की ओर जा रहा था इसी दौरान पांचू पुर चौक के पास रोसड़ा की ओर से आ रही ट्रक से उसकी बाइक की ठोकर हो गई।

इस घटना में सुबोध की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, घटना के बाद भाग रहे ट्रक को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। बताया गया है कि दस दौरान कुछ लोगों को चोटे भी लगी है। ट्रक को रोसड़ा पुलिस ने जब्त कर लिया है।

घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने जाम शुरू कर दिया। हालांकि सूचना पर स्थानीय बीडीओ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बूझा कर सड़क से हटाया।

रोसड़ा थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। स्थानीय बीडीओ थे ने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत युवक को मुआवजा दिया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!