Monday, January 13, 2025
Vaishali

समस्तीपुर में सड़क हादसे में प्रॉपर्टी डीलर की मौत:ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर

समस्तीपुर.
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर पंजाबी ढाबा के पास ट्रक की ठोकर से दरभंगा के प्रॉपर्टी डीलर संदीप कुमार सिंह उर्फ प्रिंस शर्मा की मौत हो गई। प्रिंस समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के चक सलेम गांव के रमन प्रसाद सिंह के पुत्र बताए गए हैं। घटना की सूचना पर मुसरीघरारी पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

बाइक से दरभंगा के लिए निकला था

घटना के संबंध में बताया गया है कि प्रिंस अपनी बाइक से अकेले पटोरी से दरभंगा के लिए निकला था। इसी दौरान एनएच 28 पर पंजाबी ढाबा के पास मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही ट्रक से इसकी सीधी टक्कर हो गई। हल्लाह होने पर जुटे आसपास के लोगों ने उसे तत्काल मुसरीघरारी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि प्रिंस दरभंगा में प्रॉपर्टी डीलर के अलावा ठेकेदारी का भी कार्य करता था।ठेकेदारी से जुड़े कार्य को लेकर हुआ शाम दरभंगा के लिए अकेले ही बाइक से निकले थे इसी दौरान यह हादसा हुआ।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

उधर घटना की सूचना के बाद सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया है।उधर मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है रात में ही पोस्टमार्टम को लेकर प्रक्रिया की जा रही है। इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक पर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। बताया गया कि प्रिंस ने हेलमेट नहीं पहना था अगर वह हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!