समस्तीपुर;विवादित भूमि पर जबरन घर बनाने का वीडियो वायरल,पुलिस ने कहा- जांच हो रही है
समस्तीपुर.
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली गांव विवादित भूमि पर जबरन झोपड़ी नुमा घर बनाने और हर्ष फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों के मुताबिक महुली गांव के रहने वाले रामसखा यादव जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा दूसरे जगह के बदमाशों को बुलाकर विवादित भूमि पर जबरन झोपड़ी नुमा घर बनाने का मामला है। इस भूमि को लेकर न्यायालय में 2017 से ही मामला चल रहा हैं। यह मामला महुली गांव के रहने वाले ललन यादव एवं रामसखा यादव के बीच चल रहा था, लेकिन कानून को हाथ में लेते हुए जबरन विवादित भूमि पर रामसखा यादव द्वारा झोपड़ी नुमा घर बनाने का वीडियो भी वायरल हो चुका है । जबरन घर बनाने के वक्त दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं काफी समय तक हुआ। पीड़ित का कहना है कि थाना में दो दिन पूर्व से आवेदन दिया गया था अगर पुलिस इस विषय पर कार्रवाई करती तो इस तरह का घटना आज नहीं हो पाता ।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
रोसड़ा थाना अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने बताया हैं कि जमीनी विवाद का मामला है पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। आसपास के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही हैं। थाना अध्यक्ष फायरिंग की बात से इंकार कर रहे हैं।